महिलाओं का म्यूजिक बैंड, मुंबई से पहुंचा जोधपुर, तबले से लेकर वायलिन बजाती हैं महिलाएं, देखें Video
जोधपुर. जोधपुर में इन दिनों शादी समारोहों की खास रौनक देखी जा रही है. शहर के बड़े होटलों में हो रहे कार्यक्रमों में अलग-अलग थीम और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां मेहमानों को लुभा रही है. इसी कड़ी में, एक प्रमुख होटल में आयोजित होने वाले विवाह समारोह में हिस्सा लेने के लिए मुंबई से एक खास महिला म्यूजिशियन बैंड पहुंचा. यह बैंड तबला, वायलिन समेत विभिन्न वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति देता है और अब तक कई देशों में अपने हुनर का जलवा बिखेर चुका है.
जानकारी देते हुए संगीता त्रिवेदी ने लोकल 18 को बताया कि आजकल सोशल मीडिया युग में अच्छा म्यूजिक कहीं दब सा गया है. अच्छा म्यूजिक सामने नहीं आ पा रहा है. इसकी वजह से अच्छे लोग पीछे रह जाते हैं. उन्होंने कहा ‘सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी को ज्यादा तवज्जो दी जाती है, लेकिन क्लासिकल कलाकारों के लिए प्लेटफार्म की कमी है. लोग अब फॉलोअर्स के पीछे भागते हैं. आजकल दस से बीस साल में मेहनत कर जो मुकाम हासिल होता है बच्चे चाहते हैं कि कुछ ही वर्षों में सीख जाएं. संगीता ने बताया कि वो बीस वर्षों से इंडस्ट्री में तबला वादन कर रही है. कई चैलेंज भी इस दौरान सामने आए. जिससे असली टैलेंट पीछे छूट जाता है.
आजकल फ्यूजन की ज्यादा डिमांडवायलिन प्लेयर युक्तिका बनर्जी भी जोधपुर पहुंची. उन्होंने म्यूजिक की क्वालिटी को लेकर कहा कि कॉन्सर्ट के प्रोग्राम में आजकल फ्यूजन भी चल रहा है. उन्होंने कहा कि आजकल 30 सेकेंड में डिसाइड कर देते हैं कि कौन सा कलाकार अच्छा है जबकि 30 सेकंड में किसी की मेहनत को कैसे जस्टिफाई कर सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 15:40 IST