Sports
womens t20 world cup final australian womens team beat aouth africa to win 6th t20 world cup | AUSW vs SAW : ऑस्ट्रेलिया ने छठा टी20 वर्ल्ड कप जीतकर रचा इतिहास, टूटा दक्षिण अफ्रीका का सपना
नई दिल्लीPublished: Feb 26, 2023 09:47:13 pm
Women’s T20 World Cup Final : ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 19 रन से जीतकर इतिहास रच दिया है। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड जीतने की हैट्रिक लगाते हुए छठा खिताब अपने नाम किया है और मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम का सपना तोड़ दिया है।
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने छठा टी20 वर्ल्ड कप जीतकर रचा इतिहास।
Women’s T20 World Cup Final : ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज केपटाउन में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कंगारू महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए, जिसमें बैथ मूनी ने नाबाद 74 रन और एश्ले गार्डनर ने 29 रन की शानदार पारियां खेलीं। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान दक्षिण अफ्रीका टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड जीतने की हैट्रिक लगाते हुए छठा खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।