Health

अब आयुष्मान से 5 वर्ष तक के बच्चों का भी होगा मुफ्त इलाज, माता-पिता के कार्ड से ही मिलेगा लाभ

आजमगढ़: प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत देशभर में करोड़ों लोग इसका लाभ ले रहे हैं और मुफ्त में इलाज कर रहे हैं. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गरीबों व निराश्रितों के लिए किसी वरदान से काम नहीं है. इस योजना के अंतर्गत 2000 से ज्यादा बीमारियों का मुफ्त में इलाज मुहैया कराया जाता है, जो सरकारी के साथ-साथ चिन्हित प्राइवेट अस्पतालों पर भी मान्य होता है. ₹5 लाख तक के अस्पताल खर्च को प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड की मदद से आसानी से चुकाया जा सकता है, ऐसे में यह गरीबों के लिए बेहद आवश्यक है.

पहले केवल मां बाप को ही मिलता था लाभवर्तमान में इस योजना की मदद से 5 साल से अधिक उम्र के बच्चों एवं माता-पिता को ही इसका लाभ मिलता था, लेकिन आयुष्मान कार्ड में अब नई सुविधाएं लोगों को मुहैया कराई जाएगी. इसके तहत अब 5 साल तक के बच्चे भी आयुष्मान योजना का लाभ ले सकेंगे. माता-पिता के आयुष्मान कार्ड पर ही 5 साल तक के बच्चों का भी मुफ्त में इलाज किया जा सकेगा. अभी तक केवल माता-पिता को ही इस योजना का लाभ मिलता था, लेकिन 5 वर्ष तक के बच्चों के इलाज के लिए परेशानियां उठानी पड़ती थी.

जिले में अब आयुष्मान के तहत नई व्यवस्थाएं शुरू हो गई हैं. पहले तो जिनके पास आयुष्मान कार्ड रहता था सिर्फ उनको ही 5 लाख तक का निशुल्क इलाज मिलता था, लेकिन अब शासन के निर्देश पर माता-पिता के कार्ड पर 5 वर्ष तक के बच्चों को भी चयनित अस्पतालों में ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. वहीं इसके अलावा इस योजना के तहत आयुष्मान का गोल्डन कार्ड धारकों को माता-पिता के साथ 6 से अधिक लोगों को ₹5 लाख तक का निशुल्क इलाज मिलेगा.

जिले के 74 हजार से अधिक लोगों को मिला लाभसूची में नाम न होने के बावजूद डीएमएस सॉफ्टवेयर की सहायता से मरीज पंजीकरण पृष्ठ पर स्वजन के कार्ड पर बच्चों का उपचार किया जाएगा. बच्चों के इलाज के दौरान माता-पिता का नाम एवं लाभार्थी के साथ संबंध, बच्चों की फोटो, जन्म प्रमाण पत्र व राशन कार्ड में नाम होना अनिवार्य है. आयुष्मान योजना के जिला समन्वयक अजय प्रताप ने बताया कि आजमगढ़ में इस योजना के तहत अभी तक 74 हजार 47 लोगों का इलाज व ऑपरेशन किया गया है. जिसके सापेक्ष 80 करोड़ 30 लाख रुपए का खर्च किया गया है.  उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही बुजुर्गों को भी इस योजना से लाभ मिलेगा.

Tags: Hindi news, Local18

FIRST PUBLISHED : October 6, 2024, 15:59 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj