Women’s World Cup Points Table after India vs Australia Match: भारत को पस्त कर प्वाइंट्स टेबल का बादशाह बना ऑस्ट्रेलिया, लगातार 2 हार ने टीम इंडिया की हालत कर दी टाइट

Last Updated:October 13, 2025, 05:17 IST
Women’s World Cup Points Table after India vs Australia Match: वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारत का मामला कुछ फंसता नजर आ रहा है. टीम इंडिया को पहले साउथ अफ्रीका ने हराया. अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी.
ख़बरें फटाफट
भारत की हालत टाइट नजर आ रही है.
नई दिल्ली. वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 में आज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने दिखा दिया कि आखिर क्यों उन्हें इस खेल का बादशाह कहा जाता है. चाहे पुरुष क्रिकेट हो या महिला, विपक्षी टीम को चारों खाने चित करने में उनका कोई जवाब नहीं है. आज भारतीय क्रिकेट टीम ने कंगारुओं को जीत के लिए 331 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, लेकिन इसे भी ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने एक ओवर पहले ही बना डाला. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया वूमेंस वर्ल्ड कप के प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ गया है. वहीं, इंग्लैंड की टीम अब दूसरे स्थान पर खिसक गई है.
भारत की हालत हो गई टाइट
प्वाइंट्स टेबल के नजरिए से देखें तो इस हार से भारत को ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम मुकाबले से पहले भी तीसरे स्थान पर थी और आज भी वो तीसरे स्थान पर ही बनी हुई है. यहां हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी के साथ बड़ी समस्या नेट रन रेट की है, जो लगातार बिगड़ रही है. भारत की यह वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी हार है. इससे पहले साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने भारत को मात दी थी.
साउथ अफ्रीका से हरमनप्रीत एंड कंपनी को खतरासाउथ अफ्रीका ने तीन में से दो मैचों में जीत दर्ज की है जबकि भारत ने चार में से दो मुकाबले अपने नाम किए हैं. ऐसे में अफ्रीकी टीम अपना अगला मैच जीतते ही भारत को पछाड़ते हुए वूमेंस वर्ल्ड कप के प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर आने का दम रखती है. पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम महिला वर्ल्ड कप में अपने सभी तीन मैच हार चुकी हैं. न्यूजीलैंड और बांग्लादेश ने तीन में से एक-एक मैच जीता है.
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 पॉइंट्स टेबल
क्रमांकटीममैचजीतेहारेटाईबिना परिणाम (N/R)अंकनेट रन रेट (NRR)1️⃣ऑस्ट्रेलिया महिला430017+1.3532️⃣इंग्लैंड महिला330006+1.8643️⃣भारत महिला422004+0.6824️⃣दक्षिण अफ्रीका महिला321004-0.8885️⃣न्यूजीलैंड महिला312002-0.2456️⃣बांग्लादेश महिला312002-0.3577️⃣श्रीलंका महिला302011-1.5268️⃣पाकिस्तान महिला303000-1.887
भारत के लिए आगे की राह नहीं आसानमहिला वर्ल्ड कप में हर टीम को कम से कम 7 मैच खेलने हैं. इस आधार पर टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी. भारत के पास अभी भी तीन मैच बचे हैं. उसके पास फिलहाल चार अंक हैं. हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी को तीन में से कम से कम दो मैच जीतने होंगे. अगर ऐसा नहीं हुआ तो उसके सेमीफाइनल में जाना काफी मुश्किल हो जाएगा. हालांकि दो मुकाबले जीतने के बाद भी उसे नेट रन रेट के आधार पर टॉप पर रहना होगा. अन्यथा न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीमें आगे निकल सकती हैं.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
First Published :
October 13, 2025, 05:11 IST
homecricket
भारत को पस्त कर प्वाइंट्स टेबल का बादशाह बना AUS, भारत की हालत हुई टाइट