Sports

Women’s World Cup Points Table Points Table Sri Lanka vs England: ब्रंट ने वर्ल्‍ड कप में 5वां शतक ठोक रचा इतिहास, इंग्‍लैंड ने श्रीलंका को धोया, प्‍वाइंट्स टेबल में बड़ी छलांग

Last Updated:October 12, 2025, 05:32 IST

Women’s World Cup Points Table Points Table Sri Lanka vs England: नटाली साइवर ब्रंट के रिकॉर्ड पांचवें शतक और सोफी एक्लेस्टोन की घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड ने श्रीलंका को 89 रन से हराकर महिला वनडे विश्व कप में जीत की हैट्रिक लगाई.

ख़बरें फटाफट

ब्रंट के WC में 5वें शतक से ENG ने SL को धोया, प्‍वाइंट्स टेबल में बड़ी छलांगनैट साइवर-ब्रंट ने इंग्‍लैंड को जीत दिलाई

कप्तान नटाली साइवर ब्रंट (117 रन) के आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में रिकॉर्ड पांचवें शतक के बाद बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन (17 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से चार बार की चैंपियन इंग्लैंड ने शनिवार को यहां श्रीलंका को ग्रुप मैच में 89 रन से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई. इंग्लैंड ने अपने पहले दो मैच में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को हराया था. बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद साइवर ब्रंट ने इंग्लैंड को नौ विकेट पर 253 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाने में मदद की. इसके बाद साइवर ब्रंट ने एक्लेस्टोन के साथ गेंदबाजी में भी कमाल किया जिससे श्रीलंका की टीम 45.5 ओवर में 164 रन पर ढेर हो गई और उसे टूर्नामेंट में दूसरी हार झेलनी पड़ी.

ICC महिला वर्ल्‍ड कप 2025 प्‍वाइंट्स टेबलक्रमांकटीममैचजीतेहारेटाईबिना परिणाम (NR)अंकनेट रन रेट (NRR)1इंग्‍लैंड महिला330006+1.8642ऑस्‍ट्रेलिया महिला320015+1.9603भारत महिला321004+0.9534दक्षिण अफ्रीका महिला321004-0.8885न्‍यूजीलैंड महिला312002-0.2456बांग्‍लादेश महिला312002-0.3577श्रीलंका महिला302011-1.5158पाकिस्‍तान महिला303000-1.887

एक्लेस्टोन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में (तीन मेडन) 17 रन देकर चार विकेट लिए. वहीं साइवर ब्रंट ने पांच ओवर में 25 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए जिससे उनके हरफनमौला प्रदर्शन से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. चार्ली डीन ने भी दो विकेट लिए जबकि लिन्से स्मिथ और एलिस कैप्से को एक एक विकेट मिला. श्रीलंका की शुरूआत अच्छी नहीं रही और कप्तान चामरी अटापट्टू रिटायर्ड हर्ट हो गईं, तब टीम का स्कोर 18 रन था. हालांकि वह बाद में खेलने उतरीं लेकिन एक्लेस्टोन का चौथा शिकार बनीं. चार्ली डीन ने विष्मी गुणरत्ने को बोल्ड कर श्रीलंका को पारी के 10वें ओवर में पहला झटका दिया.

सलामी बल्लेबाज हसिनी परेरा (35 रन) और हर्षिता समरविक्रमा (33 रन) तीसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़ चुकी थीं. लेकिन एक्लेस्टोन ने परेरा को आउट कर इस भागीदारी को तोड़ दिया और समरविक्रमा को भी आउट किया. एक्लेस्टोन ने फिर कविशा दिलहारी और अटापट्टू को बोल्ड किया जिससे श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट पर 116 रन हो गया.

कप्तान साइवर ब्रंट ने फिर गेंदबाजी में भी योगदान करते हुए अनुष्का संजीवनी और देवमी विहंगा को आउट किया जिससे श्रीलंका ने 145 रन पर सातवां विकेट गंवाया और इतने बड़े स्कोर के सामने उसकी कोशिश नाकाम रही. इससे पहले श्रीलंका की गेंदबाजों के नियमित अंतराल पर विकेट झटकने के बावजूद साइवर ब्रंट डटी रहीं. बाएं हाथ की स्पिनर इनोका रणवीरा ने 10 ओवर में एक मेडन से 33 रन देकर तीन विकेट झटके. सुगंधिका कुमारी और उदेशिका प्रबोधनी ने दो दो विकेट झटके. साइवर ब्रंट ने 117 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके और दो छक्के जड़े. महिला क्रिकेट के 50 ओवर के विश्व कप में किसी भी अन्य खिलाड़ी ने पांच शतक नहीं बनाए हैं. उन्होंने पिछले दो विश्व कप में दो-दो शतक लगाए थे.

साइवर ब्रंट एक छोर पर डटी रहीं और अंतिम ओवर में आउट हुईं. उनके अलावा टैमी ब्यूमोंट ने 32 और हीथर नाइट ने 29 रन का योगदान दिया. टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत के खिलाफ चार विकेट लेने वाली रणवीरा ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए इंग्लैंड की बल्लेबाजों को लय में नहीं आने दिया. ऑफ स्पिनर कविशा दिलहारी ने आठ ओवरों में 34 रन देकर एक विकेट झटका और उनका अच्छा साथ दिया.

साइवर ब्रंट जब तीन रन पर थीं, तब अनुभवी उदेशिका प्रबोधनी ने मिडविकेट पर उनका कैच टपका दिया. इंग्लैंड की कप्तान ने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और 57 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और बाद में सुगंधिका कुमारी की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का लगाकर अपना 10वां शतक (महिला विश्व कप में रिकॉर्ड पांचवां शतक) पूरा किया. उनकी शानदार पारी का अंत अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर हुआ. इंग्लैंड ने आखिरी पांच ओवरों में 49 रन बनाकर स्कोर में इजाफा किया.

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और पावरप्ले के अंदर ही दो विकेट गिर गए. इसके बाद साइवर ब्रंट और हीथर नाइट ने 74 गेंद में 60 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला. यह साझेदारी खतरनाक दिख रही थी लेकिन इनोका ने नाइट का अहम विकेट झटक लिया. श्रीलंका ने घड़ी में सिर्फ एक सेकेंड बाकी रहते अपना अंतिम रिव्यू लिया. रीप्ले में नाइट के आउट होने की पुष्टि हुई. इनोका ने 35वें ओवर में वापसी करते हुए दो विकेट लेकर मेडन ओवर डाला. उन्होंने एम्मा लैम्ब (13) को बोल्ड किया और फिर एलिस कैप्से को आउट किया.

इनोका इस तरह टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं. सोफिया डंकले (18 रन) दिलहारी के शानदार रिटर्न कैच का शिकार हुईं जिससे इंग्लैंड ने 30वें और 40वें ओवर के बीच सिर्फ 34 रन पर तीन विकेट गंवा दिए. रन रेट चार रन प्रति ओवर से नीचे गिर गया. चार्ली डीन के रिवर्स स्वीप ने सात ओवर के बाउंड्री के सूखे को खत्म किया.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

First Published :

October 12, 2025, 05:30 IST

homecricket

ब्रंट के WC में 5वें शतक से ENG ने SL को धोया, प्‍वाइंट्स टेबल में बड़ी छलांग

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj