साइको पति का रोल निभाकर लूटी वाहवाही, 4 करोड़ की फिल्म ने कूट डाले 31 करोड़, 73 की उम्र में कम नहीं हुआ जलवा
नई दिल्ली. नाना पाटेकर अपने लीग से हटकर निभाए गए किरदारों के लिए जाने जाते हैं. साल 1996 में आई फिल्म ‘अग्नि साक्षी’ में तो उन्होंने लोगों को हैरान ही कर दिया था. साल 1996 में रिलीज में आई इस फिल्म के डायलॉग लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं. साइको पति के किरदार में एक्टर को देख लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली थी.
इस फिल्म में नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म मे नाना पाटेकर ने मनीषा कोइराला के साइको पति की भूमिका निभाई थी. जो अपनी पत्नी को काफी परेशान करता है. 4 करोड़ की फिल्म ने 31 करोड़ की कमाई की थी. आज भी लोग इस फिल्म को भूल नहीं पाए हैं. नाना पाटेकर बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक हैं. वह अक्सर अपने किरदारों से फैंस का दिल जीत लेते हैं.
फिल्म ने कायम किया था खास रिकॉर्डबॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक साल 1996 में आई नाना पाटेकर की फिल्म ‘अग्नि साक्षी’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म पर मेकर ने 4 करोड़ खर्च किए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ की कमाई कर मेकर्स को भी हैरान कर दिया था. यह बॉलीवुड की सबसे यादगार फिल्मों में एक है. यह 1996 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने फिल्म भी रही थी. इस फिल्म में मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर की केमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी.
साइको पति बनकर छा गए थे नाना पाटेकरनाना पाटेकर ने इस फिल्म में मनीषा के पति का रोल निभाया था. फिल्म में वह बहुत ही सनकी या कहे कि पजेसिव शख्स के रोल में नजर आए थे. वह अपनी पत्नी पर कई पाबंदिया लगाता है. बाजार जाने को लेकर फिल्म में एक डायलॉग बोला गया था. कितने बजे गई थी. 4 या साढ़े चार. फिल्म का ये डायलॉग तो इतना पसंद किया गया था कि अभी भी इस पर रील्स बनाई जाती है. फिल्म में बेचारी पत्नी का रोल निभाकर मनीषा ने भी खूब वाहवाही लूटी थी.
बता दें कि इस फिल्म में मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर के अलावा जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में नजर आए थे. लेकिन नाना पाटेकर ने अपने किरदार से फिल्म से सारी लाइमलाइट लूट ली थी.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Manisha Koirala, Nana patekar
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 19:00 IST