भीलवाड़ा के अस्पताल में 24 घंटे मेंटेनेंस चौकी स्थापित, मरीजों को मिलेगी तत्काल तकनीकी सहायता

Last Updated:May 07, 2025, 06:28 IST
अधीक्षक डॉ.अरुण गौड़ ने बताया कि नई एसओपी के तहत अस्पताल परिसर में पीडब्ल्यूडी एक विशेष चौकी स्थापित करेगा. इस चौकी पर 24 घंटे प्लंबर और इलेक्ट्रीशियन मौजूद रहेंगे, जबकि दिन के समय में कारपेंटर और वेल्डर की सेव…और पढ़ेंX
जिला अस्पताल में लगी लोगों की भीड़
भीलवाड़ा के सबसे बड़े जिला अस्पताल महात्मा गांधी चिकित्सालय में मरीजों की सुरक्षा , सुविधा और रखरखाव में उचित व्यवस्था हो इसको लेकर चिकित्सा शिक्षा , विभाग और सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा नई एसओपी के तहत पीडब्ल्यूडी एक विशेष चौकी स्थापित की जायेगी. इस चौकी की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यहां पर प्रशिक्षित इंजीनियर और कर्मचारी बैठेंगे. इतना ही नहीं विभाग द्वारा एक हेल्पलाइन भी जारी की जाएगी. इस चौकी पर 24 घंटे प्लंबर और इलेक्ट्रीशियन मौजूद रहेंगे. जबकि दिन के समय में कारपेंटर और वेल्डर की सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी. इसके माध्यम से जब भी जिला अस्पताल में कोई टेक्निकल प्रॉब्लम आएगी उसे जल्द सॉल्व कर दिया जाएगा.
अधीक्षक डॉ.अरुण गौड़ ने बताया कि नई एसओपी के तहत अस्पताल परिसर में पीडब्ल्यूडी एक विशेष चौकी स्थापित करेगा. इस चौकी पर 24 घंटे प्लंबर और इलेक्ट्रीशियन मौजूद रहेंगे, जबकि दिन के समय में कारपेंटर और वेल्डर की सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी. अस्पताल में रखरखाव संबंधी शिकायतों के निवारण के लिए 24 घंटे संचालित होने वाली हेल्पलाइन भी शुरू की जाएगी. इसके अतिरिक्त, अब अस्पताल भवन की निर्माण लागत का 2 प्रतिशत हिस्सा वार्षिक रखरखाव निधि के रूप में पीडब्ल्यूडी को दिया जाएगा.
अस्पताल में बनेगी पीडब्ल्यूडी की स्पेशल चौकीइस निधि का उपयोग अस्पताल के सिविल और इलेक्ट्रिकल संबंधी रखरखाव कार्यों पर किया जाएगा. नई एसओपी के तहत चिलर, एसी, डीजल जनरेटर, ऑक्सीजन पाइपलाइन, लिफ्ट, फायर अलार्म और सीसीटीवी जैसे महत्वपूर्ण उपकरणों के वार्षिक और व्यापक रखरखाव अनुबंध भी पीडब्ल्यूडी करेगी. शिकायतों के लिए हेल्पलाइन, वेबसाइट या मोबाइल एप जैसे प्रभावी तंत्र स्थापित किए जाएंगे और पीडब्ल्यूडी की देखरेख में ठेकेदार इनका निवारण करेंगे. कार्य के सत्यापन के बाद ही ठेकेदार को भुगतान किया जाएगा. अस्पताल के भवनों की स्थिति का आंकलन करने के लिए पीडब्ल्यूडी हर वर्ष सर्वेक्षण करेगी। भवन फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा.
24 घंटे मिलेगी यह सुविधापीडब्ल्यूडी भीलवाड़ा खंड के अधिशाषी अभियंता संदीप क्षंवर ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं चिकित्सा व शिक्षा विभाग की तरफ से पहल की गई है महात्मा गांधी अस्पताल भवन का साल रखरखाव व मेंटेनेंस करने के लिए गाइडलाइन जारी हुई है. इसके अंतर्गत अस्पताल में पीडब्ल्यूडी की चौकी बनाई जाएगी 9 तारीख तक सर्वे करना है .
Location :
Bhilwara,Rajasthan
homerajasthan
भीलवाड़ा के इस अस्पताल में 24 घंटे मेंटेनेंस चौकी स्थापित,मिलेगी ये सुविधा