PM Awas Yojna: पीएम आवास योजना के तहत 20 लाख आवासों का काम लगभग पूरा, 2.73 लाख गरीब परिवारों को पक्का घर

Last Updated:May 09, 2025, 13:44 IST
PM Awas Yojna: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रयासों से पीएम आवास योजना के तहत 2.73 लाख गरीब परिवारों को पक्के मकान मिलेंगे. 20 लाख आवासों का काम लगभग पूरा हो चुका है.
PM आवास
हाइलाइट्स
2.73 लाख गरीब परिवारों को मिलेंगे पक्के मकानराजस्थान में 20 लाख आवासों का काम लगभग पूरागरीबी मुक्त गांव बनाने की मुहिम में सफलता
नागौर. गरीब परिवारों को मिलेंगे अब रहने के लिए पक्के मकान और रहने की अच्छी सुविधा अब गांव में भी पीएम आवास योजना के तहत गरीब परिवारों की होगी मदद और गरीब परिवार के लोग भी अपने पक्के मकान में अच्छे सुविधा के साथ रह सकेंगे राज्य सरकार की गरीबी मुक्त गांव बनाने की मुहिम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रयासों से 6 साल से भी अधिक समय से अपने पक्के घर का इंतजार कर रहे परिवारों का सपना अब साकार होने जा रहा है.
2 लाख 73 हजार 752 परिवारों को पक्के आवासों की सौगात2018 के आवास प्लस सर्वे में शामिल प्रदेश के 2 लाख 73 हजार 752 परिवारों को शीघ्र ही पक्के आवासों की सौगात मिलेगी. सीएम सरकार बनने के बाद से ही केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय से समन्वय बनाकर लगातार प्रदेश के गांवों को गरीबी मुक्त बनाने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं.योजनाओं के तहत हो सकेंगे गरीबी मुक्त गांवपीएम आवास योजना के तहत गरीबी से मुक्त गांव बनाने की मुहिम को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रयासों से सफल बनाया जा रहा है. और ग्रामीण क्षेत्र को भी गरीबी से मुक्त किया जा रहा है. जिससे गरीब परिवारों की आर्थिक मदद एवं सहायता हो सकेगी.
राष्ट्रीय योजनाओं पर सार्थक चर्चा हाल ही में उन्होंने दिल्ली जाकर केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा), दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) सहित अन्य योजनाओं का अधिकाधिक लाभ प्रदेश को दिलवाने के संबंध में सार्थक चर्चा की थी.
20 लाख आवासों का काम लगभग पूराइससे पहले राजस्थान में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत लगभग 22 लाख 23 हजार आवास बनाने के लक्ष्य का आवंटन किया गया था, जिनमें से करीब 20 लाख आवासों का काम लगभग पूरा हो चुका है. इसकी पहली किश्त तुरंत जारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं. इस योजना का लक्ष्य बुनियादी सुविधायुक्त पक्के घरों के निर्माण के लिए बेघर व जीर्ण-क्षीर्ण मकानों में रहने वाले ग्रामीण परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
Location :
Nagaur,Nagaur,Rajasthan
homerajasthan
पीएम आवास योजना के तहत राजस्थान के गांव को गरीब मुक्त बनाने की मुहिम