Work of the police is being highly praised
रिपोर्ट- ललितेश कुशवाहा
भरतपुर. कहावत है इंसान तो हर घर में जन्म लेता है. बस इंसानियत कहीं-कहीं जन्म लेती है. कुछ ऐसे ही इंसानियत की मिसाल पेश की है राजस्थान की भरतपुर पुलिस ने. दरअसल भरतपुर जिले के कैथवाड़ा थाने में तैनात कांस्टेबल हेमंत कुमार की ड्यूटी के दौरान मौत होने के बाद परिवार पर आए आर्थिक संकट को ध्यान रखते हुए भरतपुर पुलिस द्वारा सामाजिक सरोकार की जिम्मेदारी निभाते हुए मृतक हेमंत की बहन की शादी में कन्यादान स्वरूप 1,21,000 रुपये की सहायता राशि दान कर वर-वधु को सुखी दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद दिया. मृतक कांस्टेबल के पिता का स्वर्गवास भी पूर्व में हो चुका है. पुलिस के द्वारा किए गए इस कार्य की चारों तरफ जमकर सराहना हो रही है.
कांस्टेबल हेमंत कुमार की सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत
जानकारी के मुताबिक कांस्टेबल हेमंत कुमार जिले के कैथवाड़ा थाने पर पदस्थापित था. ड्यूटी के दौरान 5 मई 2022 को सड़क दुर्घटना में हेमंत का निधन हो गया था. मृतक कांस्टबेल के पिता की भी पूर्व में मृत्यु (Death) हो जाने से परिवार आर्थिक स्थिति से जूझ रहा था. परिवार में मां ओमवती और बहन सविता दो सदस्य ही बचे थे. वही हर मां बाप का सपना अपनी बेटी की शादी का होता है तो मां ओमवती उसी सपने को जैसे तैसे पूरा करने के लिए बेटी की शादी कर रही थी. इसकी जानकारी जब भरतपुर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह को लगी तो उन्होंने मृतक कॉन्स्टेबल की बहन की शादी में कन्यादान स्वरूप 1,21,000 रुपये की सहायता राशि डीग सीओ आशीष कुमार और कैथवाड़ा थाना प्रभारी रामनरेश मीणा द्वारा मां ओमवती को सौंपी गई.
आपके शहर से (भरतपुर)
जिले में हो रही है पुलिस की सराहना
पुलिस के द्वारा कन्यादान स्वरूप सौंपी गई राशि को लेकर जिले में पुलिस की चारो तरफ सराहना हो रही है. लोगों का कहना है कि हमेशा ही आक्रामक रूप में नजर आने वाली पुलिस ने मृतक कांस्टेबल की बहन की शादी में आर्थिक सहायता देकर सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन किया है. कुछ दिन पहले जिले में हुई दो घटनाओं ने भरतपुर पुलिस की छवि को धूमिल कर दिया था, लेकिन भरतपुर पुलिस के द्वारा इस तरह के कार्य कर फिर से लोगो में स्वयं के प्रति अपनी पॉजिटिव छवि बनाने में सक्षम हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharatpur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 28, 2023, 17:15 IST