Rajasthan
विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉ. सक्का ने तैयार की दुनिया की सबसे छोटी सोने की कलाकृति

Udaipur: उदयपुर के डॉ. इक़बाल सक्का ने RSS के 100 वर्ष पूरे होने पर 1 मिलीमीटर आकार की पांच स्वर्ण कलाकृतियां (ओम, झंडा, टोपी, दंडा और दीपक) बनाई हैं. वे इन्हें संघ प्रमुख मोहन भागवत को भेंट करेंगे. 121 से अधिक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कर चुके डॉ. सक्का ने यह भेंट राष्ट्रीय एकता के संदेश के रूप में तैयार की है.



