सलमान खान संग म्युजिक वीडियो में किया काम, 1 फिल्म के बाद की शादी, पति ने छुड़वाई एक्टिंग, सीखना पड़ा ये काम

Last Updated:November 20, 2025, 05:01 IST
आयशा टाकिया, तृष्णा कृष्णन समेत कई ऐसी एक्ट्रेस हुईं, जिन्होंने फाल्गुनी पाठ के गानों से करियर शुरू किया और बड़ी हीरोइन बनीं. तृषा और आयशा दोनों ने ‘मेरी चुनर उड़ उड़ जाए’ में साथ काम किया. यहां हम आपको अन्य एक्ट्रेस और डायरेक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं.
38 साल की इस एक्ट्रे का आज बर्थडे है. एक्ट्रेस को बचपन से ही डांस और एक्टिंग में इंटरेस्ट था. अपने इंटरेस्ट को बढ़ाते हुए दिव्या खोसला ने मॉडलिंग की दुनिया में हाथ आजमाया और फिर उन्हें साल 2000 फाल्गुनी पाठक के ‘अय्यो रामा’ गाने में काम मिला.
फिल्मों में आने से पहले साल 2003 में 38 साल की इस एक्ट्रेस ने सलमान खान के साथ रोमांटिक म्युजिक वीडियो में काम किया. यह उस समय का ट्रेंडिंग सॉन्ग बना था. एक्ट्रेस ने सिर्फ एक ही फिल्म में काम किया और इसके बाद उनकी एक्टिंग में ब्रेक लग गया. एक्ट्रेस की शादी हुई, तो एक्टिंग छोड़ दी.
38 साल की इस एक्ट्रे का आज बर्थडे है. एक्ट्रेस को बचपन से ही डांस और एक्टिंग में इंटरेस्ट था. अपने इंटरेस्ट को बढ़ाते हुए दिव्या खोसला ने मॉडलिंग की दुनिया में हाथ आजमाया और फिर उन्हें साल 2000 फाल्गुनी पाठक के ‘अय्यो रामा’ गाने में काम मिला.
दिव्या खोसला को फिर 2003 में आए अभिजीत भट्टाचार्य के गाने ‘कभी यादों में आओ’ और सलमान खान के ‘तेरा मेरा दिल’ एलबम के ‘हनी-हनी’ गाने में देखा गया, जिसके बाद दिव्या की एंट्री होती है फिल्म “अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों” में. इस फिल्म का गाना “मेरे सिर दुपट्टा मेरे यार का” उनके डांस और मासूमियत की वजह से काफी फेमस हुआ था, लेकिन एक ही फिल्म करने के बाद करियर पर ब्रेक लग गया.
दिव्या ने खुद बताया था कि शादी के बाद उन्हें फिल्म करने की मनाही थी. दिव्या ने बताया कि एक्टिंग छोड़कर घर बैठने का फैसला करना मुश्किल था, लेकिन शादी के बाद ही वे निर्देशन के बारे में सोच पाईं.
दिव्या खोसला कुमार एक इंटरव्यू में बताया कि टी-सीरीज के मालिक और उनके पति भूषण कुमार से शादी से उनके करियर की दिशा ही बदल गई थी. उनके पति ने ही उन्हें निर्देशन में कदम रखने की सलाह दी और उसकी बारीकियां सीखने में भी मदद की.
अपने करियर को बतौर निर्देशक आगे बढ़ाने के लिए दिव्या ने सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग सीखी और कई गानों को निर्देशित किया, लेकिन असली परीक्षा थी फिल्म को निर्देशित करने की. साल 2014 में नए चेहरों के लॉन्च के साथ दिव्या खोसला फिल्म ‘यारियां’ लेकर आईं, जिसके गाने और फिल्म दोनों ही सुपरहिट साबित हुए.
इस फिल्म के बाद दिव्या ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई फिल्में और गाने रिलीज किए. दिव्या खोसला ने “सनम रे,” सरदार का ग्रैंडसन, इंदु की जवानी,” और “रॉय” समेत कई फिल्मों में बतौर निर्माता काम किया और फिल्म ‘मरजावां’ में बतौर निर्देशक काम किया था. निर्माता और निर्देशक बनने के बाद अब बारी थी पर्दे पर छाने की.
दिव्या खोसला साल 2021 में जॉन अब्राहम के साथ ‘सत्यमेव जयते 2’ में दिखाई दी, जिसके बाद उन्हें 2023 में आई फिल्म ‘यारियां 2’ में देखा गया और साल 2025 में उनकी फिल्म ‘एक चतुर नार’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
शिरीष खरेलेखक व पत्रकार
2002 में जनसंचार में स्नातक की डिग्री लेने के बाद पिछले अठारह वर्षों से ग्रामीण पत्रकारिता में सक्रिय. भारतीय प्रेस परिषद सहित पत्रकारिता से सबंधित अनेक राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित. देश के सात राज्यों से ए…और पढ़ें
2002 में जनसंचार में स्नातक की डिग्री लेने के बाद पिछले अठारह वर्षों से ग्रामीण पत्रकारिता में सक्रिय. भारतीय प्रेस परिषद सहित पत्रकारिता से सबंधित अनेक राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित. देश के सात राज्यों से ए… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
November 20, 2025, 05:01 IST
homeentertainment
सलमान संग गाने में किया काम, 1 फिल्म के बाद की शादी, हीरोइन ने छोड़ी एक्टिंग



