MBA कर आईटी कंपनी में किया काम, गलती से दिया ऑडिशन दिया, साइनिंग अमाउंट में मिले ₹20000, बना टीवी का टॉप हीरो

Last Updated:December 05, 2025, 23:37 IST
टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने पहले अलग-अलग फील्ड में काम किया और इस बीच उन्होंने एक्टिंग में हाथ आजमाया और बड़े एक्टर बन गए. यहां हम आपको टीवी एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं. इस एक्टर पहले मुंबई की आईटी कंपनी में काम किया. 
इस टॉप एक्टर ने सिर्फ टीवी शोज बल्कि बिग बॉस के जरिए भी खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है. 43 साल का यह टीवी एक्टर अपनी 9 साल छोटी पत्नी को लकी चार्म मानते हैं. साल 2003 में एक्टर बनने का सपना लिए मुंबई आया था. अचानक से एक ऑडिशन दिया और एक्टर बनने की राह पर चल निकला.

कानपुर के रहने वाले इस एक्टर का नाम गौरव खन्ना है. ‘बिग बॉस 19’ के हाल के एक एपिसोड में उन्होंने अपनी लाइफ के उतार-चढ़ाव के बारे में बात की. करियर की जर्नी को बताया. 34 साल की पत्नी आकांक्षा चमोला को लकी बताया, जिनसे शादी के बाद उन्हें ‘अनुपमा’ जैसा शो मिला.

गौरव कानपुर के एक बिजनेस परिवार में पले-बढ़े, कभी एक्टर बनने का सपना नहीं देखा था. उनका फोकस एमबीए और विदेश में भविष्य बनाने पर था, इसी वजह से वे पढ़ाई के लिए मुंबई आए, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनकी जिंदगी अचानक बदलने वाली है.
Add as Preferred Source on Google

गौरव खन्ना ने बताया कि वह 2003 में सपनों और जज्बे के साथ मुंबई आए थे. उनकी एक्टिंग जर्नी एक इत्तेफाक से शुरू हुई, जब वे एक दोस्त के साथ उनके ऑडिशन में कंपनी देने गए थे. वहां उन्हें भी ट्राई करने के लिए कहा गया और सिलेक्ट होने पर 20,000 रुपये मिले. इतने पैसे मिलना उनके लिए बहुत बड़ी बात थी.

गौरव खन्ना को उसी पल से एक्टिंग मुंबई में जिंदगी चलाने का एक प्रैक्टिकल तरीका बन गई. साल 2005 तक उन्होंने टेलीविजन पर डेब्यू किया और धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपनी जगह बनानी शुरू कर दी.

गौरव खन्ना ने बताया कि एक करीबी दोस्त ने उन्हें एक महंगी प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट में धोखा दे दिया. यह धोखा इतना बड़ा था कि उनकी जिंदगी पूरी तरह से रुक गई भावनात्मक, पेशेवर और आर्थिक रूप से. लेकिन उस अंधेरे दौर में भी उन्होंने एक विश्वास को थामे रखा. इस मुश्किल समय में उनकी सबसे बड़ी ताकत बनीं उनकी पत्नी आकांक्षा. गौरव भावुक हो गए जब उन्होंने बताया कि आकांक्षा ने कैसे उनका साथ दिया.

गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला ने 24 नवंबर 2016 को कानपुर में शादी की थी. शादी को 9 साल हो चुके हैं, दोनों का कोई बच्चा नहीं है. गौरव ने ‘बिग बॉस 19’ में खुलासा किया था कि उनकी पत्नी बच्चा नहीं चाहती हैं.

हालांकि, गौरव खन्ना ने इच्छा जताई कि वह पापा बनना चाहते हैं, लेकिन पत्नी आकांक्षा के फैसले की रिस्पेक्ट करते हैं. पत्नी से प्यार करते हैं इसलिए वह अपनी पत्नी के फैसले को सपोर्ट करते हैं और बच्चा नहीं करेंगे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 05, 2025, 23:37 IST
homeentertainment
MBA कर आईटी कंपनी में किया काम, गलती से दिया ऑडिशन दिया, बना टॉप हीरो



