Entertainment
100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, फिर संयास! अब बेटी को लॉन्च करने की तैयारी
Actress Rambha: 90 के दशक की स्टार अभिनेत्री रंभा ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। अब परिवार संग समय बिता रही हैं. उनकी बेटी लान्या की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं, जिसे देखकर लोग फिल्मों में उनकी एंट्री की संभावना जता रहे हैं.