National
Workers trapped in Uttrakhand tunnel Meet Rescue Team rescued Meet Rescue Team Behind Uttarkashi collapse operation | उत्तराखंड की महाभारत के ये हैं पांडव, बचाव अभियान से दी श्रमवीरों को नई जिंदगी

Uttrakhand tunnel Meet Rescue Team : उत्तराखंड उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमवीरों को बाहर निकाल लिया गया है। 16 दिन की महाभारत 17वें दिन की सफलता के साथ समाप्त हो गई है।
उत्तराखंड उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमवीरों को बाहर निकाल लिया गया है। 16 दिन की महाभारत 17वें दिन की सफलता के साथ समाप्त हो गई है। इस बचाव अभियान में कई विभागों के अधिकारियों, कामगारों, विदेशी विशेषज्ञों, राष्ट्रीय और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना सहित कई एजेंसियों ने काम किया। अब हर तरफ हर्ष और उल्लास का माहौल है। ऐसे आइए हम आपको मिलाते हैं जिंदगी की महाभारत में जंग जीतने वाले पांच पांडवों से…