Entertainment
आजादी के बाद, 1948 में देशभक्ति में डूब गया था बॉक्स ऑफिस, अकेले दिलीप कुमार ने लूट ली थी महफिल

04

प्यार की जीत: सुरैया, रहमान, गोप, राज मेहरा, मनोरमा, लीला मिश्रा, यशोधरा काटजू और निरंजन शर्मा स्टारर यह फिल्म साल 1948 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. इस फिल्म का निर्देशन फेमस पिक्चर्स के ओपी दत्ता ने किया था. इसका संगीत हुस्नलाल भगतराम ने दिया था. मोहम्मद रफी का गाया गाना ‘इस दिल के टुकड़े हजार हुए’ आज भी लोकप्रिय है. इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर पियार मिला था.