Virat kohli Rohit Sharma obsessed with 50 over format: विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में खेलना जारी रखे हैं.

Last Updated:October 23, 2025, 05:42 IST
Virat Kohli- Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज एडिलेड में खेला जएगा. इस मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा पर सबकी नजर होगी.
विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे करियर पर उठ रहे हैं सवाल
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में वापसी पर बुरी तरह से फ्लॉप रहे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में विराट कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए तो रोहित शर्मा सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं दूसरा मैच आज एडिलेड में खेला जाना है. ऐसे में सबकी नजर इन दोनों धाकड़ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होगा. विराट और रोहित के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा एक तरह से लिटमस टेस्ट है. तीन वनडे मैचों की सीरीज में अगर ये दोनों खिलाड़ी फेल रहे तो फिर इनका भविष्य अधर में लटक जाएगा.
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपनी इच्छा जाहिर की है कि वह 2027 वनडे विश्व कप तक खेलना चाहते हैं. इन दोनों ने इसी साल टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लिया है. विराट और रोहित ने ये फैसला इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले लिया. वहीं टी20 रिटायरमेंट इन विश्व कप में चैंपियन बनने के बाद 2024 में हुआ था. ऐसे में साफ है कि विराट और रोहित सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं. ऐसे में सिर्फ एक फॉर्मेट में खेलने के कारण इन दोनों को लंबा ब्रेक मिल जाता है, जिसमें फिटनेस और फॉर्म की समस्या रहती है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि जब टेस्ट और टी20 से संन्यास ले लिया तो वनडे के लिए आखिर किस बात का मोह है.
क्या ऑस्ट्रेलिया दौरा है फेयरवेल सीरीज
विराट कोहली और रोहित शर्मा पर चयनकर्ताओं का साफ रुख है. इसके साथ ही टीम मैनेजमेंट इन दोनों के लिए 2027 वनडे विश्व कप तक इंतजार नहीं कर सकती है. मैनेजमेंट ने शुभमन गिल को कप्तानी सौंप कर जाहिर कर दिया है कि वह अब विराट और रोहित युग से आगे की सोच रहे हैं. टीम इंडिया को इनका विकल्प तलाशना ही होगा. ऐसे में ये चर्चा भी है कि शायद विराट और रोहित के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा एक तरह से फेयरवेल है. क्योंकि चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर इनके भविष्य पर तरह से अपनी बात रखी है उससे को इतना साफ हो गया है कि मैनेजमेंट इस मूड में नहीं है कि विराट और रोहित के साथ आगे बढ़ सके.
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जब टीम का चयन हुआ था तो अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया था कि विराट और रोहित का वनडे विश्व कप 2027 के लिए उपलब्धता साफ नहीं है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि इन दोनों खिलाड़ियों को किसी एक मैच के प्रदर्शन पर नहीं आंका जाएगा बल्कि सीरीज में उन्होंने कैसा खेला है उस पर समिक्षा की जाएगी. यही कारण है कि विराट और रोहित के वनडे से भी रिटायरमेंट चर्चा तेज हो गई है.
Jitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 23, 2025, 05:42 IST
homecricket
टेस्ट-टी20 से संन्यास तो फिर वनडे में क्या दिक्कत,विराट-रोहित को क्या मोह है?



