World

World Bank Report : भारत का यह पड़ोसी देश पाई – पाई का मोहताज, 10 लाख से ज्यादा लोगों पर गरीबी रेखा से नीचे जाने का खतरा मंडरा रहा | World Bank Report : Pakistan is in need of every penny

सुस्त आर्थिक विकास दर विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्‍तान की अर्थव्‍यवस्‍था 1.8 प्रतिशत की सुस्त आर्थिक विकास दर के साथ आगे बढ़ रही है। वहीं महंगाई दर 26 प्रतिशत के करीब है। विश्व बैंक की द्विवार्षिक पाकिस्तान विकास आउटलुक रिपोर्ट (Pakistan Development Outlook Report) ने संकेत दिया है कि पाकिस्तान लगभग सभी प्रमुख व्यापक आर्थिक लक्ष्य पूरे करने में विफल रहेगा। विश्व बैंक ने कहा है कि पाकिस्‍तान का प्राथमिक बजट लक्ष्य लगातार तीन वर्षों तक घाटे में रहेगा, जो अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF ) की अनिवार्यता की शर्तों के विपरीत है।

98 लाख पहले ही भुखमरी का शिकार रिपोर्ट के मुख्य लेखक सैयद मुर्तजा मुजफ्फरी ने कहा कि बोर्ड-आधारित अभी तक शुरुआती आर्थिक सुधार के बावजूद, गरीबी उन्मूलन के प्रयास अपर्याप्त हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि आर्थिक वृद्धि मामूली 1.8 प्रतिशत पर स्थिर रहने का अनुमान है। जबकि गरीबी दर लगभग 40 प्रतिशत पर बनी रहेगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि लगभग 98 मिलियन (98 लाख) पाकिस्तानी पहले से ही गरीबी से जूझ रहे हैं, जिसमें 10 मिलियन अतिरिक्‍त लोगों के जुड़ने का खतरा मंडरा रहा है।

बच्चों का छूट सकता है स्‍कूल जाना विश्व बैंक ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के दौरान दैनिक मजदूरों की मजदूरी नाम मात्र केवल पांच प्रतिशत बढ़ी है। वहीं, मुद्रास्फीति 30 प्रतिशत से ऊपर थी। चेतावनी दी गई है कि बढ़ती परिवहन लागत के साथ-साथ जिंदगी गुजर बसर की मुश्किल की वजह से स्कूल न जा पाने वाले बच्चों की संख्या में संभावित रूप से इजाफा वृद्धि हो सकता है और विशेष रूप से बदतर स्थिति वाले परिवारों के लिए इलाज में देर हो सकती है। साथ ही, इसमें यह भी कहा गया है कि देश के कुछ हिस्सों में खाद्य सुरक्षा चिंता का विषय बना हुआ है।

….

यह भी पढ़ें

India Middle East Europe Corridor : भारत और अरब देशों की बढ़ती नजदीकियां,अब इस नये कॉरिडोर के जरिये ग्लोबल मार्केट में पैठ बनाएगा इंडिया

अमरीकी मुस्लिम रहनुमाओं ने इजरायली समर्थन के खिलाफ व्हाइट हाउस के इफ्तार डिनर का बहिष्कार किया

America : रफ़्तार के कहर ने ली युवक की जान, सड़क हादसे में प्रवासी भारतीय छात्र की मौत

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj