World Book Day Celebrated On Social Media – सोशल मीडिया पर मनाया विश्व पुस्तक दिवस

सोशल मीडिया पर मनाया विश्व पुस्तक दिवस

जयपुर, 23 अप्रेल।
जवाहर कला केंद्र ने शुक्रवार को अपने वर्चुअल दर्शकों के साथ विश्व पुस्तक दिवस सोशल मीडिया के माध्यम से मनाया। दर्शकों से पोस्ट और स्टोरीज के माध्यम से उनकी पसंदीदा पुस्तकें, वर्तमान में वे कौनसी पुस्तक पढ़ रहे हैं और पुस्तकों एवं फिल्मों को लेकर उनकी पसंद आदि साझा करने के लिए कहा गया। इस सोशल मीडिया कैम्पेन को 100 से अधिक लोगों द्वारा शानदार प्रतिक्रिया मिली। जिसके बाद चुनी गई पुस्तकों के बुक कवर के साथ दर्शकों की प्रतिक्रियाएं संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स पर साझा की गईं। इससे अन्य लोगों को भी अपनी पंसदीदा पुस्तक साझा करने के लिए प्रोत्साहन मिला। इनमें लुसिया मेय एलकॉट द्वारा लिखित ‘लिटिल वुमंन’, जॉर्ज ऑरवेल द्वारा ‘1984’, खालिद होसैनी द्वारा ‘काइट रनर’, सद्गुरू द्वारा पुस्तक ‘डैथ’ झुम्पा लाहिड़ी द्वारा ‘द नेमसेक’ और भगत सिंह की ‘वाय आई एम ऐन एथीस्ट’ आदि पुस्तकें शामिल थीं।
इस अवसर परए महानिदेशक जेकेके मुग्धा सिन्हा ने कहा कि हर वर्ष यूनेस्को द्वारा 23 अप्रैल को विश्व पुस्तक दिवस मनाया जाता है। इस दिन, हम महान साहित्यकारों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और साधारण से हटकर नए विषयों, प्रारूपोंए और शैलियों को ढूंढने के लिए लोगों को खुद को चुनौती देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। हमने सोचा कि लोगों को किताब उठाने और उसका आनंद लेते हुए पढऩे के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह सबसे शानदार दिन होगा। घर पर समय बिता रहे लोग इंटरनेट के माध्यम से एक अच्छी पुस्तक डाउनलोड कर सकते हैं और सकारात्मक किताबें पढ़ते हुए अच्छा ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। पुस्तकों और पुस्तकों पर चर्चा में रुचि रखने वाले लोग इस लिंक पर https://forms.gle/y3sAn4Yay9iZYUZ19 साइन अप करके जेकेके की नवगठित बुक क्लब में शामिल हो सकते हैं। जब लोगों के लिए बाहर निकलना सुरक्षित होगा, तब क्लब द्वारा सप्ताह में एक बार जेकेके बुक क्लब में बैठक आयोजित की जाएगी। विभिन्न विषयों पर बुक रीडिंग सेशन और बुक इवेंट्स के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसमें बुक एक्सचेंज या बुक स्वैप्स, सेकंड हैंड बुक खरीदना सहित बहुत कुछ होगा।