किसानों के काम की खबर, फसल की कटाई से पहले करें ये काम, मिलेगा अच्छा उत्पादन, लाखों का होगा मुनाफा

Last Updated:March 12, 2025, 21:47 IST
Agriculture News : राजस्थान में मौसम के बदलाव से किसानों की फसलें प्रभावित हो रही हैं. एग्रीकल्चर एक्सपर्ट ने सिंचाई और कीट नियंत्रण के उपाय बताए हैं. किसानों को सब्सिडी भी दी जा रही है.X
मौसम में बदलाव के चलते फसलों का विशेष ध्यान रखें
हाइलाइट्स
फसल कटाई से पहले हल्की सिंचाई करेंचेपा रोग नियंत्रण के लिए इमिडाक्लोप्रिड छिड़काव करेंखेती पर प्रोत्साहन राशि और सब्सिडी मिल रही है
सीकर. राजस्थान में मौसम में लगातार बदलाव आने से किसानों की फसल प्रभावित हो रही है. मार्च में मई और जून जैसी तपा देने वाली गर्मी पड़ रही है. ऐसे में किसानों को अपनी फसल का ध्यान रखने की जरूरत है. अभी कुछ दिनों में अधिकांश फसलों को कटाई का काम शुरू होने वाला है. ऐसे में फसल कटाई के अंतिम दिनों में किसान थोड़ा सतर्क रहे. एग्रीकल्चर एक्सपर्ट बजरंग सिंह के अनुसार अच्छे उत्पादन के लिए किसान रबी की फसलों और सब्जियों की फसलों में हल्की सिंचाई करें. चने की फसल को बचाने के लिए सिंचाई सुबह या शाम के समय करें, क्योंकि इस दौरान हवा की गति कम रहती है.
चेपा पर नियंत्रण ऐसे करेंअभी सब्जियों की फसलों तथा सरसों की फसल में चेपा रोग का प्रकोप देखा जा रहा है. ऐसे में फसल की विशेष निगरानी जरूरी है. एग्रीकल्चर एक्सपर्ट बजरंग सिंह के अनुसार इस कीट के नियंत्रण के लिए सब्जियों में इमिडाक्लोप्रिड मात्रा 0.25-0.5 मि.ली. प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करें. यह छिड़काव सब्जियों की तुड़ाई के बाद करें. सब्जियों की फसलों पर छिड़काव के बाद एक सप्ताह तक तुड़ाई नहीं करें. बीज वाली सब्जियों में चेपा के आक्रमण का विशेष ध्यान रखें.
नाज में नीला धब्बा रोग नियंत्रण ऐसे करें इस मौसम में प्याज की समय बोयी गई फसल में नीला धब्बा रोग की आशंका रहती है. इस रोग के क्षण पाए जाने पर डाएथेन एम-45 मात्रा 3 ग्राम प्रति लीटर पानी किसी बपकने वाले पदार्थ जैसे टीपोल आदि (1 ग्राम प्रति लीटर घोल) में लाकर छिड़काव करें. गर्मियों की शुरुआत में खीरा जैसी सब्जियों बुवाई के लिए लौकी, तुरई, कद्दू, करेला, खीरा, टिंडा का लगा सकते हैं.
खेती पर प्रोत्साहन राशि मिल रही किसानों को राहत देने के लिए कृषि विभाग द्वारा अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है. यदि कोई किसान बैलों से खेती करते हैं राज्य सरकार की ओर से आपको प्रति वर्ष 30 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. साथ ही गोबर गैस प्लांट स्थापना के लिए सब्सिडी भी दी जाएगी. इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कृषि विभाग के नजदीकी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
March 12, 2025, 21:47 IST
homeagriculture
किसानों के काम की खबर, फसल की कटाई से पहले करें ये काम, मिलेगा अच्छा उत्पादन