Rajasthan
World Cancer Day | SMS अस्पताल में हर दिन 25 से 30 रोगियों में मिलता है मुंह और गले का कैंसर
कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। जो दर्दनाक भी है।
जयपुर। कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। जो दर्दनाक भी है। अब यह बीमारी धीरे धीरे बढ़ती जा रही है। हालात चौकानें वाले है। एसएमएस अस्पताल में हर दिन 25 से 30 लोगों में मुंह और गले का कैंसर डायग्नोसिस होता है। यानी की महीने में करीब एक हजार कैंसर के मरीज सामने आते है। वही साल भर की बात करें तो करीब दस हजार कैंसर के मामले सामने आते है। यह कहना है कि एसएमएस अस्पताल के ईएनटी के वरिष्ठ आचार्य डॉ पवन सिंघल का। सिंघल का कहना है कि मुंह और गले के कैंसर के मामले सबसे ज्यादा आते है। अगर बात करें तो पहले नंबर पर मुंह के कैंसर के मामले है। दूसरे नंबर पर गले का कैंसर और तीसरे नंबर पर फेफड़ों के कैंसर के मामले आते है। वैसे भारत को ओरल कैंसर की राजधानी भी कहा जाता है।