जालोर में 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया जाएगा, राज्य स्तरीय प्रदर्शनी और संगोष्ठी

Last Updated:March 14, 2025, 10:56 IST
Jalore News: जालोर में 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया जाएगा. जिसकी थीम इस वर्ष “टिकाऊ जीवनशैली की ओर एक उचित बदलाव” रखी गई है. इसके तहत 15 से 21 मार्च तक उपभोक्ता जागृति सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. इस …और पढ़ें
विश्व उपभोक्ता दिवस पर टिकाऊ जीवनशैली को मिलेगा बढ़ावा
जालोर जिले में 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया जाएगा.जिसकी थीम इस वर्ष “टिकाऊ जीवनशैली की ओर एक उचित बदलाव” रखी गई है. इसके तहत 15 से 21 मार्च तक उपभोक्ता जागृति सप्ताह का आयोजन किया जाए.
जालोर जिले में 15 से 21 मार्च तक उपभोक्ता जागृति सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. इसका शुभारंभ 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर किया जाएगा. इस वर्ष उपभोक्ता दिवस की थीम “टिकाऊ जीवनशैली की ओर एक उचित बदलाव” रखी गई है.
राज्य स्तरीय ऑनलाइन कार्यक्रम…15 मार्च को दोपहर 2 बजे राज्य स्तरीय उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का यूट्यूब चैनल “राज कन्जुमर” पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसमें उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों और संरक्षण के उपायों की जानकारी दी जाएगी.
ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता…16 मार्च को गूगल फॉर्म के माध्यम से राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. जिसमें कोई भी उपभोक्ता भाग ले सकता है. प्रतियोगिता का लिंक 16 से 20 मार्च तक उपभोक्ता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. प्रथम 10 विजेताओं को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा.
राज्य स्तरीय प्रदर्शनी और संगोष्ठी…17 मार्च को गीत भवन, आदर्श नगर, जयपुर में राज्य स्तरीय प्रदर्शनी आयोजित होगी. जबकि 18 मार्च को संभागीय मुख्यालयों पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. जोधपुर संभाग में संगोष्ठी का विषय ”ई-वाणिज्य में बढ़ती चुनौतियां और उपभोक्ता संरक्षण” रहेगा.
जिला स्तर पर उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक…20 मार्च को जिला मुख्यालय पर कन्ज्यूमर केयर कैम्प के तहत उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक होगी. इस दौरान उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई भी की जाएगी.
21 मार्च को होगा समापन…21 मार्च को उपभोक्ता जागरूकता सप्ताह का समापन किया जाएगा. जिसमें उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों और जागरूकता से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी.
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य…इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और संरक्षण उपायों के प्रति जागरूक करना है. उपभोक्ताओं को उचित व्यापारिक प्रथाओं और धोखाधड़ी से बचाव की जानकारी देना। ई-कॉमर्स और डिजिटल लेनदेन में बढ़ती चुनौतियों पर चर्चा करना। उपभोक्ता संरक्षण कानूनों की जानकारी देना और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सशक्त बनाना.
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
March 14, 2025, 10:56 IST
homerajasthan
जालोर में 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया जाएगा, राज्य स्तरीय प्रदर्शनी