World Cup से पहले ऑस्ट्रेलिया बड़े संकट में, एक नहीं 4 खिलाड़ी चोटिल, खूंखार बैटर और कप्तान भी लिस्ट में

नई दिल्ली. वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले अधिक दूर नहीं हैं. आईसीसी ट्रॉफी की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. फाइनल 19 नवंबर को होना है. पूरा टूर्नामेंट पहली बार भारत में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 5 बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है, लेकिन इस बार बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम के लिए बुरी खबर आ रही है. ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं. वे चोटिल होने वाले टीम के चौथे अहम खिलाड़ी हैं. मैक्सवेल ताबड़तोड़ बल्लेबाली के लिए जान जाते हैं. इससे पहले कप्तान कप्तान पैट कमिंस, बाएं हाथ के खतरनाक गेंदबाज मिचेल स्टार्क और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ भी चोट के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो चुके हैं.
मैथ्यू वेड को ग्लेन मैक्सवेल की जगह टी20 टीम में शामिल किया गया है. मैक्सवेल डरबन में टीम के पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए. उनका टखना चोटिल हुआ है. उनकी चोट ने वर्ल्ड कप से पहले टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी थी. वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ही वनडे सीरीज खेलने से मना कर चुके थे. इस दौरान वे पहली बार पिता बनने वाले हैं और परिवार साथ समय बिताने के लिए उन्होंने ब्रेक का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया के सेलेक्टर्स टोनी डोडेमाडे ने कहा कि हम एहतियाती रुख अपना रहे हैं, क्योंकि ग्लेन अगले सप्ताह घर जाने वाले थे. हम उनकी रिकवरी पर नजर रखेंगे, ताकि वे वर्ल्ड कप से पहले भारत में 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहें.
वेड को नहीं मिला अधिक मौका
चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा हमें पूरी उम्मीद है कि मैथ्यू वेड वर्ल्ड कप के बाद भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह बना सकेंगे. वास्तव में उन्हें खेलने का अधिक अवसर नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि एलेक्स कैरी हमारे मुख्य विकेटकीपर हैं, लेकिन सिर्फ यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि अगर जोश इंग्लिश को एलेक्स की चोट के कारण मौका मिलता है, तो वह इसके लिए तैयार रहें. इंग्लिश पिछले दिनों द हंड्रेड में उतरे थे. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज 30 अगस्त से शुरू हो रही है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 7 सितंबर से 5 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है.
VIDEO: कायरन पोलार्ड ने मचाया कोहराम, एक ओवर में जड़े 4 छक्के, हर बार गेंद को स्टेडियम के बाहर भी भेजा
इससे पहले फ्रैक्चर के चलते स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो चुके हैं. करियर के दौरान चोट से परेशान रहे मिचेल स्टार्क एशेज सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेलेंगे. वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 22 सितंबर से शुरू होगी.
.
Tags: Australia, Glenn Maxwell, South africa, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 13:39 IST