पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भरत सिंह ने की झोलाछाप डॉक्टर्स की पैरवी, पढ़िये क्या कहा ? rajasthan news-kota news-former minister and senior congress mla Bharat Singh lobbied Satchel doctors


विधायक सिंह ने कहा कि इनकी सेवा गांवों में 365 दिन 24 घण्टे उपलब्ध रहती है. इनके व्यवहार में अपनापन व जनता के प्रति विश्वास पैदा करने वाला होता है.
Former minister and senior congress mla bharat singh said: सिंह ने कोरोना काल में राज्य सरकार से झोलाछाप डॉक्टर्स की पैरवी करते हुये कहा है कि हमारे मुल्क में जुगाड़ अपना महत्व है. झोलाछाप डॉक्टर्स की उपयोगिता पर सरकार को मंथन करना चाहिये.

विधायक भरत सिंह की ओर से चिकित्सा मंत्री को लिखा गया पत्र.
विधायक सिंह ने ये बताई इनकी उपयोगिता 1. इनकी सेवा गांवों में 365 दिन 24 घण्टे उपलब्ध है.
2. इनके व्यवहार में अपनापन व जनता के प्रति विश्वास पैदा करने वाला होता है. 2. अपनी सेवा के आधार पर ही ये चिकित्सा के बाजार में जिन्दा रह सकते हैं. 3. मरीज के बुलाने पर यह उसके घर तक पहुंच कर सेवा प्रदान करते हैं. 4. इनके संपर्क शहर में अच्छे डाक्टरों से है. आवश्यकता होने पर मरीज का शहर में इलाज के लिये जाने में उसकी मदद करते हैं. 5. इनमें अपने कामकाज को सुधारने की ललक रहती है. सिंह ने यह दी मिसाल सिंह ने कहा कि बेरोजगारी के इस युग में यह झोलाछाप डॉक्टर मोदी सरकार के कौशल विकास योजना के संकल्प की एक सफल मिसाल है. यह स्वयं के रोजगार के अलावा एक या दो लोगों को रोजगार भी प्रदान करते हैं. जहां तक किसी की मृत्यु का प्रश्न है वहां कोरोना काल में इनके यहां कोई एक आदि व्यक्ति की मौत हुई होगी, लेकिन मेडिकल कॉलेज औ बड़े बड़े सरकारी अस्पतालों में असंख्य लोग मर रहे हैं. आप से अनुरोध है कि सरकार मेरे पत्र पर मंथन करे कि क्या इनकी सेवाओं को पूर्ण रूप से बंद करने से सरकारी चिकित्सा सेवा पर अतिरिक्त भार नही पड़ेगा ? क्या ग्रामीण जनता को इससे लाभ मिल सकेगा ?