Sports

World Cup 2023 गेंदबाजों के लिए कब्रगाह, एक हफ्ते में 11 शतक, पर पारी में 5 विकेट सिर्फ एक बॉलर ले सका

हाइलाइट्स

सर्वाधिक निजी स्‍कोर कॉन्‍वे के नाम, सेंटनर ने लिए पारी में पांच विकेट
अफगानिस्‍तान के खिलाफ भारत के रोहित शर्मा ने जमाया शतक
जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में चार विकेट हासिल किए थे

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 (World Cup 2023) अब तक गेंदबाजों के लिए कब्रगाह साबित हो रहा है. टूर्नामेंट में अब तक बल्‍लेबाजों की ‘पौबारह’ है. पांच अक्‍टूबर से टूर्नामेंट के हुए आगाज के साथ अब तक 9 मैच हुए हैं, जिसमें फैंस को चौकों-छक्‍कों की जबर्दस्‍त बारिश देखने को मिली है. भारत और अफगानिस्‍तान के बीच 11 अक्‍टूबर को हुए मैच तक 11 बल्‍लेबाजों ने शतक जड़े हैं जबकि एक गेंदबाज ही अब तक पारी में पांच विकेट ले पाया है.

दूसरे शब्‍दों में कहें तो बल्‍ले का गेंद पर वर्चस्‍व रहा है. बल्‍लेबाज खूब रन बना रहे हैं जबकि ज्‍यादातर बॉलर ‘पिटाई’ से बचने की जुगत लगाने में जुटे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट खासकर शॉर्टर फॉर्मेट में ज्‍यादातर नियम ऐसे हैं जो बैटरों का समर्थन करते हैं, यह स्थिति बॉलरों के लिए आदर्श नहीं कही जा सकती.

आयोजक और क्रिकेट की शीर्ष संस्‍था आईसीसी (ICC) चाहते हुए भी इस मामले में ज्‍यादा कुछ नहीं कर पा रही. दरअसल,ज्‍यादातर फैंस वहीं मैच देखना पसंद करते हैं जिसमें चौकों-छक्‍कों की बारिश हो, ऐसे में ‘बैटिंग फ्रेंडली’ विकेट बनाना उनकी मजबूरी हो जाता है.

लंबा रास्ता तय करना है…तूफानी शतक से जीत दिलाकर क्‍या बोले रोहित? जानें

वर्ल्‍डकप 2023 में भी अब तक यही स्थिति देखने में आई है. टूर्नामेंट में अब तक का सर्वोच्‍च स्‍कोर 428 रन रहा है जो दक्षिण अफ्रीका ने 7 अक्‍टूबर को दिल्‍ली में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था जबकि न्‍यूनतम स्‍कोर 156 रन (अफगानिस्‍तान vs बांग्‍लादेश) रहा है. मजे की बात यह है कि टूर्नामेंट का अब तक का सर्वोच्‍च और न्‍यूनतम स्‍कोर एक दिन ही दर्ज हुआ है.अब तक हुए 9 मैचों में से पांच में 300+ और एक में 400+ का स्‍कोर बना है.

वर्ल्‍डकप 2023 के अब तक के टॉप 4 स्‍कोर
डेवोन कॉन्‍वे (न्‍यूजीलैंड): 152*
डेविड मलान (इंग्‍लैंड): 140
मो. रिजवान (पाकिस्‍तान): 131*
रोहित शर्मा (भारत): 131

टूर्नामेंट में अब तक पाकिस्‍तान के अब्‍दुल्‍ल्‍ला शफीक और मो. रिजवान, दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक, एडम मार्करम और वान डेर दुसान, न्‍यूजीलैंड के डेवोन कॉन्‍वे और रचिन रवींद्र, श्रीलंका के कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा, इंग्‍लैंड के डेविड मलान और भारत के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शतक जमाए हैं. इस दौरान सर्वोच्‍च निजी स्‍कोर कीवी बैटर कॉन्‍वे (Devon Conway) के नाम रहा है, जिन्‍होंने उद्घाटन मैच में इंग्‍लैंड क खिलाफ नाबाद 152 रनों की पारी खेली थी.

ना विराट, ना ही रोहित, सचिन तेंदुलकर ने लिया टीम इंडिया के असली योद्धा का नाम

अब तक के टॉप 4 गेंदबाजी विश्‍लेषण
मिचेल सेंटनर (न्‍यूजीलैंड): 5/59
जसप्रीत बुमराह (भारत): 4/39
रीस टॉप्‍ले (इंग्‍लैंड): 4/43
बास डि लीडे (नीदरलैंड्स): 4/62

बैटरों के इस ‘जोरदार शो’ के बीच बॉलर अमूमन संघर्ष करते ही दिखे. 9 मैचों में अब तक केवल एक ही गेंदबाज पारी में पांच विकेट हासिल कर पाया है. न्‍यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 9 अक्‍टूबर को यह कारनामा किया था. उन्‍होंने 10 ओवर के स्‍पैल में 59 रन देकर ‘पंजा’ हासिल किया था.

भारत के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सहित पांच बॉलर पारी में चार विकेट लेने में कामयाब रहे हैं.बुमराह ने बुधवार को अफगानिस्‍तान के खिलाफ (India vs Afghanistan) मैच में चार विकेट लिए थे. बुमराह के अलावा इंग्‍लैंड के रीस टॉप्‍ले, नीदरलैंड्स के बास डि लीडे, बांग्‍लादेश के मेहदी हसन और पाकिस्‍तान के हसन अली पारी में चार विकेट लेने वाले अन्‍य बॉलर हैं.

Tags: Cricket news, Devon Conway, Jasprit Bumrah, Mitchell Santner, Rohit sharma, World cup 2023

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj