Sports

World Cup 2023: सचिन तेंदुलकर से होती थी तुलना लेकिन वर्ल्‍ड कप में फ्लॉप शो, रनों को तरसा था बैटर

हाइलाइट्स

वर्ल्‍डकप 2003 में केवल 19 रन बना पाए थे इंजमाम
छह पारियां में से दो में वे शून्‍य पर आउट हो गए थे
औसत 3.16 का रहा था और 6 रन था सर्वोच्‍च स्‍कोर

World Cup 2003: इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) को पाकिस्‍तान के सर्वकालीन बेहतरीन बैटरों में स्‍थान दिया जाता है. कई बार उनकी तुलना भारत के मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)से भी की जाती थी. पाकिस्‍तान के महान हरफनमौला और कप्‍तान इमरान खान ने तो एक बार यह तक कहा था कि इंजामम तेज गेंदबाजी को तेंदुलकर से बेहतर तरीके से खेलते हैं. वैसे तो इंजमाम का इंटरनेशनल क्रिकेट और वर्ल्‍डकप में रिकॉर्ड जबर्दस्‍त रहा है लेकिन एक वर्ल्‍डकप उनके लिए ऐसा रहा था जब वे रनों के लिए बुरी तरह तरसते नजर आए थे. इस वर्ल्‍डकप में इंजी के बैट से मानो रन निकलने बंद हो गए थे और वे लगातार नाकाम हो रहे थे.

जी हां, हम बात कर रहे है वर्ल्‍डकप-2003 की, जो इंजमाम के लिए पूरी तरह ‘फ्लॉप शो’ साबित हुआ था.वे इस वर्ल्‍डकप के छह मैचों में केवल 19 रन (औसत 3.16) बना पाए थे और इस दौरान 6 रन उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा था. इंजमाम का प्रदर्शन इस वर्ल्‍डकप में इतना खराब था कि वे इसे भूलना ही चाहेंगे. छह पारियां में से दो में वे खाता भी नहीं खोल पाए थे और पूरे टूर्नामेंट में केवल दो चौके ही लगा पाए थे.उनका औसत सकलैन मुश्ताक और वकार यूनिस से भी कम था. इस वर्ल्‍डकप में पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का प्रदर्शन भी बेहद निराशाजनक रहा था.

आउट होने से बचने के लिए बैटर खेलने लगा फुटबॉल, पर खुद मार दी विकेट पर लात

भारी भरकम शरीर वाले इंजमाम ने इस वर्ल्‍डकप के लिए अपना वजन कम किया था और वे काफी दुबले नजर आए थे. सौरव गांगुली ने टीवी शो ‘स्पोर्ट्स तक’ पर इंजमाम के वजन को लेकर एक किस्सा सुनाया था. गांगुली ने बताया था, ‘2003 के वर्ल्ड कप में इंजमाम काफी फिट होकर पहुंचे थे. मैंने उनसे पूछा था कि आप इतने फिट कैसे नजर आ रहे हैं तो उन्‍होंने बताया था कि मैंने काफी ट्रेनिंग की है और वजन कम करके टूर्नामेंट के लिए आया हूं. लेकिन इस वर्ल्‍डकप में इंजी भाई रन नहीं बना पाए.’

सौरव ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘इसके बाद जब भी भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होता था, तब मेरी नजर इंजमाम के वजन पर ही रहती थी.मैंने देखा था कि जब इंजमाम का वजन ज्यादा रहता था तो उनकी बैटिंग भी जोरदार रहती थी.’

दुनिया का इकलौता बॉलर जिसने तीन अलग-अलग ओवर में पूरी की हैट्रिक, जानें कब और कैसे?

वैसे वर्ल्‍डकप जैसे प्रमुख टूर्नामेंट में इंजमाम का प्रदर्शन उनके ओवरऑल वनडे प्रदर्शन से कमजोर ही रहा है. 378 वनडे इंटरनेशनल में 39.52 के औसत से 11739 रन इंजी के नाम पर दर्ज हैं जिसमें 10 शतक शामिल हैं. नाबाद 137 रन इस दौरान उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा है. वर्ल्‍डकप की बात करें तो वर्ष 1992 से 2007 के दौरान इस टूर्नामेंट के 35 मैचों में इंजमाम ने 23.90 के औसत से 717 रन बनाए. वे वर्ल्‍डकप में कोई शतक नहीं लगा पाए और 81 रन उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा था.

Tags: Cricket world cup, Inzamam ul haq, Pakistan cricket team, Sachin tendulkar

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj