world cup 2023 31st match pakistan vs bangladesh probable playing 11 babar azam shakib al hasan | PAK vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ आज पाकिस्तान टीम से कटेगा सीनियर्स का पत्ता, जानें कैसी होगी प्लेइंग 11

नई दिल्लीPublished: Oct 31, 2023 12:30:33 pm
PAK vs BAN Probable Playing 11: वर्ल्ड कप 2023 में आज मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डंस में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए ये करो या मरो वाला मैच होगा। ऐसे में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ आज पाकिस्तान टीम से कटेगा सीनियर्स का पत्ता, जानें कैसी होगी प्लेइंग 11
PAK vs BAN Probable Playing 11: वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मुकाबला आज मंगलवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला दोपहर दो बजे से कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम इस मैच को जीतकर वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस में बने रहना चाहेगी। हालांकि उसकी एंट्री अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी। वहीं, बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिहाज से उसका जीतना जरूरी है। ऐसे में दोनों ही टीमों कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले सकते हैं।