राजस्थान के वरिष्ठ नागरिकों के लिए अच्छी खबर, फिर शुरू होगी तीर्थ यात्रा, फ्री में कर सकेंगे हवाई सफर
महिमा जैन, जयपुर. राजस्थान सरकार ने बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर लेकर आई है. कोरोना महामारी के चलते दो साल से बंद वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना फिर से शुरू होने जा रही है. इस योजना के तहत राजस्थान के 20 हजार नागरिकों को ट्रेन और हवाईजहाज के माध्यम से भारत भर में तीर्थ यात्रा कराई जाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए 30 करोड रुपए का बजट रखा है.
देवस्थान मंत्री शंकुतला रावत ने हाल ही में इसको लेकर विभाग की बैठक ली थी. इस बैठक में मंत्री शंकुतला इसकी जानकारी दी है. इस योजना के तहत राजस्थान के 20 हजार वरिष्ठ नागरिकों को देश के तीर्थ स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा. बता दें कि यह योजना कोरोना महामारी के चलते दो साल से बंद थी. अब इस साल सरकार ने इसे फिर से शुरू करने का फैसला लिया है.
इस साल दो नए मंदिरों के भी होंगे दर्शन
बता दें कि इस यात्रा में अभी तक वरिष्ठ नागरिकों को वैष्णों देवी, रामेशवरम, जगन्नाथ पुरी, तिरूपति, द्वारका मथुरा वृदावन के दर्शन करने का मौका मिलता था. इस साल इस यात्रा में 2 नए मंदिरों को भी भ्रमण के लिए जोड़ा गया है. इस साल बुजुर्गों को गंगासागर और उज्जैन महाकालेश्वर को जोड़ा है. इस साल बुजुर्ग इन दो मंदिरों में भी दर्शन कर पाएंगे.
मंत्री रावत ने कहा कि हनुमान जयंती पर देवस्थान विभाग के सभी मंदिरों में सुंदरकांड का आयोजन किया जा रहा है. शंकुतला रावत ने कहा कि बीजेपी मंदिर के नाम सिर्फ राजनीति करती आई है. भगवान के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
2 हजार बुजुर्ग करेंगे प्लेन से यात्रा
बता दें कि राजस्थान सरकारी की इस योजना के तहत कुल 20 हजार लोगों को तीर्थ यात्रा कराई जाएगी. इनमें से 18 हजार यात्रा ट्रेन से यात्रा करेंगे. वहीं 3 हजार यात्रियों को प्लेन से यात्रा कराई जाएगी. इसके लिए पंजीयन भी शुरू हो गए हैं.
इस योजना में ऑनलाइन आवेदन/ पंजीकरण करने के लिए सरकार ने एक आधिकारिक वेबसाइट devasthan.rajasthan.gov.in पर जाकर लॉगइन करना होगा. इस यात्रा के लिए पंजीयन कराने के लिए 60 साल की उम्र आवश्यक है. बता दें कि इस योजना को पहले दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के नाम से जाना जाता था. अब इस योजना का नाम Rajasthan Tirth Yatra Yojana रखा गया है.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |