world cup 2023 ind vs aus adam zampa suffers bizarre swimming injury scare in hotel pat cummins provides update | भारत के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया का सबसे घातक खिलाड़ी हुआ चोटिल, कप्तान पैट कमिंस ने दिया अपडेट

नई दिल्लीPublished: Oct 08, 2023 12:37:52 pm
वर्ल्ड कप 2023 में आज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया की टीम अपना पहला मुकाबला भारत के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी। इस मैच से पहले कंगारू टीम घातक स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा चोटिल हो गए हैं। खुद कप्तान पैट कमिंस ने उनकी चोट पर अपडेट दिया है।
भारत के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया का सबसे घातक खिलाड़ी हुआ चोटिल।
वर्ल्ड कप 2023 में आज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया की टीम अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाने वाला ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियन टीम के लिए बुरी खबर आ ऱही है। कंगारू टीम घातक स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा चोटिल हो गए हैं। उन्हें स्वीमिंग के दौरान चोट लगी है। हालांकि टीम के कप्तान पैट कमिंस ने उनकी चोट पर अपडेट देते हुए कहा है कि जैम्पा को चोट लगी है, लेकिन उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। बता दें कि बीच के ओवर में जैम्पा ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज हैं।