world cup 2023 ind vs aus KL Rahul said I was nervous as soon as I came to the crease after taking bath | विराट संग मैच विनिंग पारी पर केएल राहुल बोले- नहाने के बाद सीधा क्रीज पर आते ही घबरा गया था

नई दिल्लीPublished: Oct 09, 2023 04:36:27 pm
वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत के हीरो केएल राहुल ने अपनी मैच विनिंग पारी को लेकर कहा कि नहाने के बाद सीधा क्रीज पर आते ही वह घबरा गए थे, लेकिन कोहली की सीख उनके बहुत काम आई।
केएल राहुल बोले- नहाने के बाद सीधा क्रीज पर आते ही घबरा गया था।
वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम 2 रन पर तीन विकेट गंवाकर पूरी तरह से लड़खड़ा गई थी। जब केएल राहुल क्रीज पर विराट कोहली के साथ देने आए तो एमए चिदंबरम स्टेडियम में मौजूद हर फैन खामोश था और भारत का स्कोर बोर्ड देखकर मायूस भी था। वहां से भारत का जीतना लगभग नामुमकिन लगने लगा, लेकिन कोहली और राहुल ने पारी को संभाला और एक ऐसी स्क्रिप्ट लिखी, जिसकी उम्मीद शायद ऑस्ट्रेलियाई टीम को नहीं थी। इस मैच के हीरो केएल राहुल ने अपनी मैच विनिंग पारी को लेकर कहा कि नहाने के बाद सीधा क्रीज पर आते ही वह घबरा गए थे, लेकिन कोहली की सीख उनके बहुत काम आई।