world cup 2023 ind vs pak match accused arrested for sending email threatening attack on narendra modi stadium in ahmedabad | भारत-पाक मैच के लिए 11 हजार जवानों की तैनाती, नरेंद्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

नई दिल्लीPublished: Oct 11, 2023 01:28:17 pm
वर्ल्ड कप 2023 के तहत सबसे बड़ा मुकाबला 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस महामुकाबले के दिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बम विस्फोट की धमकी दी गई थी। अहमदाबाद अपराध शाखा ने धमकी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
भारत-पाक मैच के लिए 11 हजार जवानों की तैनाती, नरेंद्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार।
वर्ल्ड कप 2023 के तहत सबसे बड़ा मुकाबला 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस महामुकाबले के दिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बम विस्फोट की धमकी दी गई थी, जिसे देखते हुए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। वहीं, मैच के दिन पूरे अहमदाबाद शहर में सुरक्षा एजेसियों के 11 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की योजना बनाई गई है। इसी बीच खबर आ रही है कि मैच के दौरान विस्फोट की धमकी देने के आरोपी को अहमदाबाद अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है।