World Cup final was watched with big screens installed at various places in Alwar, people booed loudly – News18 हिंदी
पीयूष पाठक/अलवर. भारत में आयोजित हो रहे वर्ल्ड कप 2023 का खुमार क्रिकेट के सभी प्रशंसकों पर चढ़ा हुआ है. भारत के वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने के बाद प्रशंसकों की उम्मीद बढ़ गई है कि इस बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत ही जीतेगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में चल रहे फाइनल मैच लाइव देखने का सपना हर भारतीय प्रशंसक का था. इसके लिए अलवर के कई प्रशंसक अहमदाबाद स्टेडियम तक भी पहुंचे. लेकिन, जो प्रशंसक अहमदाबाद स्टेडियम नहीं पहुंच पाए, उन्होंने अलवर मे जगह-जगह लग रही बड़ी स्क्रीन और प्रोजेक्टर पर फाइनल मैच का लुत्फ़ उठाया. मैच के लिए प्रशंसक इतने उत्सुक दिखाई दिए की दोपहर 12 बजे से ही लोगों का जुटना शुरू हो गया. अलवर शहर में थोक सब्जी मंडी, अपना घर शालीमार पार्क, बुद्ध विहार सहित अन्य जगहों पर बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाई गई.
अलवर शहर के अपना घर शालीमार सोसायटी में बड़ी स्क्रीन पर बच्चे, युवा और महिलाओं ने क्रिकेट मैच का लुफ़त उठाया. जैसे-जैसे चौक और छक्के लगते गए लोगों ने जमकर इंडिया के लिए हूटिंग भी की. थोक सब्जी मंडी में भी व्यापारी और आने-जाने वाले लोग मैच का लुक उठाते हुए नजर आए. स्थानीय लोगों ने बताया कि इंडिया के जीतने पर आतिशबाजी की भी तैयारी कर ली गई है. जैसे ही भारत वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाएगा तो खुशी व्यक्त करते हुए आतिशबाजी की जाएगी.
जीत की मांगी दुआ
भारत फाइनल मैच शुरू होने से पहले अलवर जिले में कई जगह भारत की जीत के लिए पूजा अर्चना भी की गई. साथ ही, जब मैच शुरू हुआ तो विकेट गिरने पर लोग दुआ करते हुए नजर आए. स्थानीय निवासी प्रिंस ने बताया कि भारत ने वर्ल्ड कप में शुरुआत से ही अच्छी लय बनाए रखी और वह इस फाइनल में भी अभी अच्छा खेल रहे हैं. बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने का मजा कुछ और है. जब एक साथ ही इतने सारे लोग मैच का आनंद ले रहे हैं और हूटिंग कर रहे हैं तो ऐसा फील आता है मानो हम मैदान में ही दर्शक बनकर मैच देख रहे हैं. एक साथ मैच देखने का आनंद आता है.
.
Tags: Alwar News, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 19, 2023, 23:32 IST