World Cup Semifinal Scenario: भारत के साथ कौन सेमीफाइनल में पहुंच सकता? किसका दावा मजबूत, पाकिस्तान भी रेस में
नई दिल्ली. श्रीलंका पर 302 रन की धमाकेदार जीत के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए क्वलिफाई कर गई. भारत सेमीफाइनल में पहुंचने वाला पहला देश है. ये भारत की लगातार सातवीं जीत है. इससे भारत के 14 अंक हो हैं और पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया शीर्ष पर पहुंच गई. अब सेमीफाइनल के लिए तीन स्पॉट खाली हैं और इसके लिए मोटे तौर पर 6 टीमों के बीच टक्कर होगी. पाकिस्तान भी इस रेस में शामिल है.
भारत के साथ कौन ही टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है? किसके पास सीधे क्वालिफाई करने का मौका है? पाकिस्तान कैसे अब सेमीफाइनल में पहुंच सकता है, आइए इन सब सवालों के जवाब जानते हैं. इससे पहले ये जान लेते हैं कि क्या श्रीलंका पूरी तरह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है?
क्या श्रीलंका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया?
भारत के खिलाफ बड़ी हार के बाद श्रीलंका का नेट रन रेट (-0.275) से गिरकर -1.162 हो गया है. श्रीलंका के 7 मैच में 4 अंक ही हैं. यानी ये टीम अधिकतम 8 अंक ही हासिल कर सकती है. ऐसे में अगर श्रीलंका को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो पांच टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा.
बाकी तीन स्पॉट के लिए किस टीम का दावा मजबूत?
भारत तो विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया है. अब तीन खाली स्पॉट हैं और दक्षिण अफ्रीका का सेमीफाइनल में पहुंचने का दावा बाकी टीम के मुकाबले ज्यादा मजबूत है. फिलहाल, साउथ अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. उसके 7 मैच में 6 जीत से 12 अंक हैं. दक्षिण अफ्रीका के बाकी बचे दो मैच भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ हैं. अगर दक्षिण अफ्रीका एक मैच भी जीत जाएगा तो 14 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा क्योंकि तब ऑस्ट्रेलिया ही उसके बराबर 14 अंक तक पहुंच सकता है लेकिन नेट रनरेट बेहतर होने के कारण साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर जाएगा.
अगर वो दोनों मैच हारता है तो मामला नेट रनरेट में फंसेगा और उस मामले में भी दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया पर भारी है, जो फिलहाल अंक तालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया के पास 14 अंक तक पहुंचने का मौका
सेमीफाइनल में एंट्री करने के लिए 14 मैजिक नंबर है. जो टीम इस अंक को हासिल कर लेगी, उसे नॉकआउट स्टेज में पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं होगी. ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 6 मैच में 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के अलावा अब ऑस्ट्रेलिया ही ऐसी टीम है, जो अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकती है. ऑस्ट्रेलिया को अगले तीन मैच अफगानिस्तान, बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ हैं. अगर ऑस्ट्रेलिया ये तीनों मैच जीत लेता है फिर उसके 14 अंक हो जाएंगे और वो डायरेक्ट सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया अगर दो मैच ही जीता तो उसके 12 अंक होंगे और फिर नेट रनरेट में पेच फंस सकता है. वैसे, ऑस्ट्रेलिया का नेट रनरेट 0.970 है, जो अच्छा है.
अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड के पास भी 12 अंक तक पहुंचने का चांस
पिछले तीन मैच हारने से न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को थोड़ा झटका लगा है. फिलहाल, ये टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. न्यूजीलैंड के 7 मैच में 8 अंक हैं. कीवी टीम को अपने अगले दो मैच में पाकिस्तान और श्रीलंका का सामना करना है. अगर न्यूजीलैंड इन दोनों मुकाबलों को जीत लेता तो उसके 12 अंक हो जाएंगे और फिर सेमीफाइनल के लिए उसकी दावेदारी भी बरकरार रहेगी. लेकिन अगर शनिवार को न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान से हार जाती है तो फिर वो अधिकतम 10 अंक तक ही पहुंच पाएगी. ऐसी सूरत में उसके लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी.
अफगानिस्तान के पास भी 12 अंक के साथ लीग स्टेज खत्म करने का मौका है. फिलहाल, अफगानिस्तान के 6 मैच में 6 अंक हैं. अफगानिस्तान को अपने अगले तीन मैच नीदरलैंड्स, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने हैं. अगर अफगानिस्तान उलटफेर करते हुए ये तीनों मैच जीत जाता है तो फिर उसके 12 अंक हो जाएंगे. हालांकि, जिस तरह की फॉर्म में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका हैं, अफगानिस्तान के लिए उन्हें हराना आसान नहीं होगा. हां, नीदरलैंड्स के खिलाफ बड़ी जीत के साथ जरूर उसकी सेमीफाइनल की उम्मीदों को हवा मिलेगी और टीम का (-0.718) नेट रनरेट बेहतर होगा.
IND vs SL: शॉर्ट बॉल के सवाल पर उखड़ गए श्रेयस अय्यर, बोले- सब आप लोगों का बनाया माहौल, मेरे लिए ये कमजोरी….
पाकिस्तान का क्या है समीकरण?
पाकिस्तान के विश्व कप में दो मैच बचे हैं. शनिवार को उसे न्यूजीलैंड से भिड़ना है और फिर इंग्लैंड से टक्कर है. पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है तो हर हाल में न्यूजीलैंड को हराना होगा. उसके लिए ये मैच क्वार्टर फाइनल की तरह है. टीम 7 मैच में 6 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. पाकिस्तान से हारने के बाद न्यूजीलैंड अधिकतम 10 अंक तक ही पहुंच पाएगा और पाकिस्तान भी दोनों मैच जीतकर इतने अंकों तक पहुंच सकता है. इसके अलावा पाकिस्तान को ये भी दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान अपने दो मैच हार जाए.
.
Tags: Afghanistan, Australia, India Vs Sri lanka, New Zealand, Paksitan cricket, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 3, 2023, 10:14 IST