Social Media Friendship Dhoka – सोशल मीडिया पर दोस्ती ने बर्बाद कर दी विवाहिता की जिंदगी

सोशल मीडिया के जरिए एक विवाहिता की एक युवक से दोस्ती क्या हुई उसका पूरा जीवन ही बर्बाद हो गया। विवाहिता पर जब अत्याचार और मानसिक दबाव बढ़ता गया तो उसने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया।

जयपुर। सोशल मीडिया के जरिए एक विवाहिता की एक युवक से दोस्ती क्या हुई उसका पूरा जीवन ही बर्बाद हो गया। विवाहिता पर जब अत्याचार और मानसिक दबाव बढ़ता गया तो उसने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया। मानसरोवर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ रेप, मारपीट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मानसरोवर क्षेत्र में रहने वाली करीब तीस वर्षीय विवाहिता के साथ वारदात हुई।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की कुछ समय पहले सोशल मीडिया के जरिए अजमेर निवासी एक युवक से जान पहचान हुई थी। दोनों की बातचीत जल्द ही दोस्ती में बदल गई। दोनों फोन पर बातें करने लगे। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे अजमेर घूमने के लिए बुलाता था। लेकिन उसने मना कर दिया। इस पर आरोपी ने जयपुर घूमने की इच्छा जताई और मुलाकात करने को कहा। पीड़िता ने कई बार उसे मना भी किया लेकिन आरोपी सिंधी कैंप आ गया और उसने जिद कर पीड़िता को मिलने के लिए सिंधी कैंप बस स्टैंड के नजदीक स्थित एक होटल में बुला ही लिया।
पीड़िता का आरोप है कि होटल में उसे आरोपी ने पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दी, जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ रेप किया, उसके वीडियो बनाए और जब वह होश में आई और उसने विरोध दर्ज कराया तो उसके साथ मारपीट की। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वीडियो पति के नंबर पर भेजने की धमकी देकर पहले तो कई बार उसने रेप किया और अब रुपयों की मांग कर रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और अब उससे पूछताछ की तैयारी की जा रही है।