World Cup Trophy 2025: भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप जीतने की हकदार है, अभिषेक शर्मा को भरोसा

Last Updated:November 01, 2025, 08:32 IST
World Cup Trophy 2025: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर महिला विश्व कप 2025 फाइनल में जगह बनाई. जेमिमा रोड्रिग्स ने 127 रन बनाए, अभिषेक शर्मा ने जताया ट्रॉफी जीतने का भरोसा.
भारतीय टीम महिला वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी
नई दिल्ली. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में जगह बनाई. जेमिमा रोड्रिग्स ने 134 गेंद पर 127 रन बनाकर भारत को महिला वनडे के इतिहास में सबसे बड़ी रन-चेज को अंजाम दिया. हरमनप्रीत ने भी 89 रन की पारी खेली, जिससे मेजबान टीम ने नवी मुंबई के डीआर डीवाई पाटिल स्टेडियम में सेमीफाइनल में यादगार जीत हासिल की.
भारत के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में टीम की हार के बाद महिला टीम को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि महिलाओं की टीम ने जो हासिल किया उसे देखकर वह गर्व और प्रेरित महसूस कर रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया सेमीफाइनल इतिहास के पन्ने में दर्ज हो गया. इस मैच को दुनियाभर के तमाम क्रिकेट फैंस ने देखा.
अभिषेक ने कहा, “हम सभी मैच देख रहे थे. जिस तरह से मैच खेला गया, मुझे नहीं लगता कि भारत ने महिलाओं के क्रिकेट में कभी ऐसा मैच जीता है. मुझे लगता है कि टीम के रूप में जो परिपक्वता और टीमवर्क दिखाया गया, हम वास्तव में उन पर गर्व कर रहे हैं. हम सभी एक साथ मैच देख रहे थे. हर कोई कहीं न कहीं मैच देख रहा था. वे ऐसा कर रहे थे, मेरा मतलब है, इतने सारे रन थे. जैसे जेमिमा, हरमन और स्मृति, उन्होंने सभी खेला. और बीच में सभी ने कैमियो खेले. इसलिए, मुझे लगता है कि उन पर दबाव नहीं था.”
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल की ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम अपनी पहली विश्व कप ट्रॉफी हासिल करने उतरेगी. 2 नवंबर, रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ नवी मुंबई में फैंस को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम को घरेलू दर्शकों का भरपूर समर्थन मिलेगा. अभिषेक का मानना है कि जिस तरह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ सेमीफाइनल खेला, उसे देखते हुए भारत ट्रॉफी जीतने का हकदार है.
अभिषेक शर्मा ने कहा, “जाहिर है एक टीम के रूप में आप देखेंगे कि महिलाओं की टीम इतना अच्छा कर रही है, तो आप प्रेरित होते हैं. मुझे लगता है कि वे ट्रॉफी के हकदार हैं. जिस तरह से उन्होंने सेमीफाइनल खेला. मुझे लगता है कि वे वास्तव में इसके हकदार हैं. और वे अच्छा करने जा रहे हैं.”
Viplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 01, 2025, 08:32 IST
homecricket
हरमनप्रीत की टीम वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने की हरदार, अभिषेक शर्मा की धड़कनें बढ़ी


