World Heart Day: Message Given To Keep The Heart Healthy By Cycling – World Heart Day: साइक्लिंग से दिल को दुरुस्त रखने का दिया संदेश
World Heart Day: विश्व हृदय दिवस पर हुई साइकिल मैराथन
– चिकित्सा मंत्री ने विजेताओं का किया सम्मान
World Heart Day: Jaipur: वर्ल्ड हार्ट डे के मौके पर कार्डियोलॉजिकल सोसायटी आफ इंडिया की ओर से बुधवार को ‘सीएसआई टूअर द रॉयल राजस्थान’ साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया। साइकिल मैराथन का शुभारंभ जयपुर मेडिकल एसोसिएशन एसएमएस मेडिकल कॉलेज से हुआ। मैराथन जवाहर सर्किल स्थित पत्रिका गेट से वापस जयपुर मेडिकल एसोसिशन पर आकर समाप्त हुई। सोसायटी के वाइस प्रेसिडेंट और मैराथन के कन्वीनर डॉ. जीएल शर्मा ने बताया कि साइकिल मैराथन का आयोजन जयपुर के साथ ही जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, अजमेर और कोटा में भी किया गया। मैराथन का समापन समारोहपूर्वक किया गया। इसमें मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि आमजन कार्डियोवेस्कुलर रोगों से बचाव के लिए आवश्यक है कि हम हैल्दी लाइफस्टाइल को अपनाएं। उन्होंने कहा कि हृदय से संबंधित बीमारियों से बचने के लिए सामान्य एक्सरसाइज के अलावा साइक्लिंग और स्वीमिंग जैसी परंपरागत एक्सरसाइज को भी नियमित दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।
चिकित्सकों का प्रयास सराहनीय
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि हृदय रोग के चिकित्सकों की ओर से साइकिल मैराथन का आयोजन हृदय संबंधी बीमारियों के प्रति आमजन में जागरुकता के लिए करना एक सराहनीय कदम है। इस मैराथन में आमजन के साथ चिकित्सकों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया है जो कि प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के इस प्रयास को हम सभी को सफल बनाने के लिए प्रण लेना चाहिए जिससे कि हृदय रोगियों की संख्या में कमी हो सके और माननीय मुख्यमंत्री का निरोगी राजस्थान का सपना साकार हो सके।
विजेताओं को किया सम्मानित
साइकिल मैराथन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मैडल पहनाकर सम्मानित किया। नॉन डाक्टर्स व डाक्टर्स कैटेगरी वाले प्रतियोगियों को यहां सम्मानित किया गया। मैराथन में शामिल प्रतियोगियों में स्टेट चैम्पियन के अतिरिक्त बाइकर्स कैटेगरी में देशभर में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले साइक्लिस्ट भी शामिल रहे। इस समापन समारोह में प्रदेश के गृह सचिव अभय कुमार भी शामिल हुए।