गरीब कभी फुटपाथ पर कुचला जाता है तो कभी सड़क पर…अब इंसाफ ही मिल जाए तो आत्मा को शांति मिलेगी!

जयपुर में नाहरगढ़ रोड़ स्थित सोमवार रात 9:40 बजे तेज रफ्तार SUV कार ने 9 लोगों को कुचल दिया, इस घटना में मौके पर भाई-बहन सहित 3 लोगों की मौत हो गई, आपको बता दें इस घटना के बाद से नाहरगढ़ रोड़ पर स्थित नाहरगढ़ थाने के बाहर घटना में मरे हुए लोगों के परिजन और स्थानीय लोग धरना दे रहें हैं और इंसान की मांग कर रहें हैं, आपको बता दें घटना के मुख्य आरोपी जयपुर में कांग्रेस-जिला उपाध्यक्ष उस्मान खान है जिसे घटना के बाद पार्टी ने निष्कासित कर दिया गया हैं.
लोकल-18 ने घटनास्थल पर जाकर लोगों के इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों से बात की तो लोग बताते हैं कि हर दिन की तरह बाजार में चलह-पहल थी लेकिन अचानक से एक तेज SUV कार ने गली में घुसते ही लोगों को रौंदना शुरू कर दिया अचानक गली में अफरातफरी मच गई लोग चिल्लाने लगे, जब लोगों को कुछ समझ में आता तब तक वह तीन चार लोगों को कुचल कर आगे बढ़ गया, आखिर गाड़ी सकरी गली फंसी तब जाकर लोगों ने उस्मान खान को पकड़ लिया और मौके पर तुरंत पुलिस पहुंच गई, सबसे पहले घटना में घायल लोगों को पास ही स्थित गणगौरी अस्पताल अस्पताल पहुंचाया गया.
स्थानीय लोग बताते हैं आरोपी शराब के नशे में धुत था और पहले ही 7 किलोमीटर गाडी चलाकर यहां तक पहुंचा. घटना में 3 लोगों की मौत हो चुकी हैं और कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा हैं.
जयपुर में बढ़ रही हैं ड्रिंक एंड ड्राइव की घटनाएंनाहरगढ़ रोड़ पर हुई भयावह घटना के बाद से जयपुर के स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट रहा है. लोगों ने घटनास्थल के पास स्थित नाहरगढ़ थाने पर घेराव कर रहा हैं, स्थानीय लोग बताते हैं कि जयपुर में आए दिन ड्रिंक एंड ड्राइव ऐसी घटनाएं सामने आती हैं. हर दिन लोग ऐसी घटनाओं में मरते हैं. ऐसी घटनाओं के लिए सख्त नियम कानून होने के बाद भी लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं नाहरगढ़ रोड़ स्थित रामस्वरूप बताते हैं कि नाहरगढ़ रोड़ पर हुई यह एक सामान्य घटना नहीं हैं.
बल्कि सोची समझी साजिश हैं, ऐसी घटनाओं में ग़रीब लोगों को कभी इंसान नहीं मिल पाता हैं और आरोपी कैसे तैसे कानून दाव पेंच लगातार बच जाता हैं, रामस्वरूप बताते हैं कि घटना के बाद बाजार में जगह गाड़ियों के टूटे टुकड़े, खून के निशाना थे, अब जो घटना घटनी थी वो घट गई आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और लोग थाने के बाहर लगातार मृतकों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं, घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात हो और लगातार लोगों को समझाने का प्रयास कर रहें हैं, स्थानीय लोग इस घटना के बाद से ही थाने के बाहर नारेबाजी कर रहें हैं.
नाहरगढ़ रोड़ घटना में इन लोगों की हुए हैं मौत आपको बता दें नाहरगढ़ रोड़ स्थित घटना में पुलिस की जानकारी के मुताबिक शास्त्री नगर निवासी वीरेंद्र सिंह, ममता कंवर, नाहरगढ़ रोड निवासी मोनेश सोनी, मानबाग खोर शारदा कॉलोनी निवासी मोहम्मद जलालुद्दीन, दीपिका सैनी गोविंदराव जी का रास्ता निवासी विजय नारायण, जेबुन्निशा अंशिका, अवधेश पारीक सहित कई लोग घायल हुए हैं, घटना के बाद सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड में ले जाते ही ममता कंवर और अवधेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, घटना के दूसरे दिन घटना में घायल वीरेंद्र सिंह ने भी दम तोड़ दिया, पुलिस के मुताबिक घटना का मुख्य आरोपी कांग्रेस-जिला उपाध्यक्ष उस्मान खान जयपुर के शास्त्री नगर की राणा कॉलोनी का रहने वाला है, घटना के बाद उस्मान खान के खिलाफ मृतक महिला ममता कंवर के पिता ने FIR दर्ज कराई है.