World
World News : भारत और बेलारूस में व्यापार की संभावनाएं जागीं,भारतीय उद्योगपतियों से 12 मार्च को मिलेंगे बेलारूस के विदेश मंत्री सर्गेई एलेनिक | Belarus Foreign Minister will meet Indian industrialists on 12th
उल्लेखनीय है कि भारत और बेलारूस परस्पर एक दूसरे के सहयोगी देश हैं। बेलारूस ने सन 1991 में हैदराबाद में पाउडर धातुकर्म और नई सामग्री के लिए एडवांस रिसर्च सेंटर की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वहीं सन 2013 में भारतीय पीएसयू, बीएचईएल को ग्रोड्नो पावर प्रोजेक्ट- II के लिए भारत सरकार की क्रेडिट लाइन के तहत 55.5 मिलियन अमरीकी डॉलर का अनुबंध किया गया था।
…
यह भी पढ़ें
NRI Special : अमरीका में बढ़े 7 लाख 25 हजार ‘डंकी’, शाहरुख खान तक उठा चुके हैं यह मुददा
NRI Special : ऋषि सुनक के विजन से विकास की नई इबारत लिख रहा नया ब्रिटेन ,ब्रिटिश रॉयल सोसाइटी के फैलो- रॉयल चार्टर ने कही यह बात