World Physiotherapy Day 2022: Physiotherapy can get rid of many diseases | World Physiotherapy Day 2022:फिजियोथेरेपी के ज़रिए मिलेगी कई बीमारियों से निजात
बिना दवा लिए या ऑपरेट किए मानसिक तनाव, घुटने और पीठ दर्द जैसी कई समस्या से बचने या निपटने के लिए फिजियोथेरेपी एक इफेक्टिव तरीका है।कलाई, कंधे, घुटनों या कोहनी के दर्द के साथ-साथ गर्दन के दर्द को भी फिजियोथेरेपी से दूर किया जा सकता है। ऐसे में शरीर के अलग-अलग हिस्सों में थेरेपी दी जाती है। लोग दवाइयों के झंझट से बचने के लिए फिजियोथैरेपी का रुख कर रहे हैं ये हड्डियों के दर्द में काफी कारगर है। साक्ष्य आधारित और नेचुरल मेथड्स से किया जाता है जो एक्सरसाइज और अनुकूलित उपकरण से होती है।
“एक ट्रेनेड फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा एक्सरसाइज के माध्यम से शरीर की मसल्स को सही अनुपात में एक्टिव करने के प्रोसेस को ही फिजियोथेरेपी कहते है।”
“शरीर में कई तरह के डिसॉर्डर होते हैं और उनका इलाज अलग-अलग डॉक्टर करते हैं। जब शरीर की हड्डियों में किसी तरह की दिक्कत आती है तो उसका इलाज ऑर्थोपेडिक (हड्डियों का डॉक्टर) करते हैं।
सबसे अच्छे शिक्षक किताब से नहीं,अनुभव से पढ़ाते हैं, ऐसा क्यों जानते है?
अस्थमा की परेशानी से जूझते लोगों के लिए फिजियोथेरेपी कारगार साबित हो सकती है। एक्सपर्ट कहते हैं कि अस्थमा में मरीज को अलग ब्रीदिंग एक्सरसाइज कराई जाती है, जिससे फेफड़े मजबूत हो जाते है।
वर्क फ्राम होम के चलते गलत तरीके से बैठने पर लोगों को शोल्डर , नैक और बैक पेन की समस्या हो रही है। लोअर बैक पेन की समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। ऐसे में फिजियोथेरेपिस्ट अलग एक्सरसाइज के माध्यम से दर्द को कम करते हैं।
प्रेगनेंसी की वजह से महिलाएं फिजियोथैरेपी का सहारा लेती है और अलग-अलग तरह की एक्सरसाइज करती है। मन में सिर्फ एक की ख्वाइश होती है कि उनकी डिलीवरी नॉर्मल हो । डिलीवरी से पहले और बाद में महिलाओं के लिए फिजियोथेरेपी भी वर्तमान में बहुत लोकप्रिय है।
फ्रैक्चर होने पर भी फिजियोथेरेपी कराई जाती है। सर्जरी के बाद होने वाले दर्द को फिजियोथेरेपी से कम किया जा सकता है। इसमें एक्सपर्ट एक्सरसाइज की मदद से फ्रैक्चर के आसपास की मांसपेशियों को मजबूत बना देते हैं। इसमें ज्वाइंट का मोबिलाइजेशन किया जाता है, जिससे दर्द दूर हो जाता है।
एकादशी को भगवान विष्णु की पूजा क्यों करते है, जानें पौराणिक महत्व