World Record Holder Krishna Choudhary Give Free Self Defense Training – गर्ल्स को फ्री सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देंगे तीन बार के वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर कृष्णा चौधरी

— गर्ल्स को सशक्त बनाने के लिए कर रहे हैं पहल
जयपुर. तीन बार वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर और इंटरनेशनल बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन स्पेशलिस्ट कृष्णा चौधरी अब गर्ल्स को फ्री सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग देंगे। इमरजेंसी स्थिति में लड़कियां कमजोर न पड़ें इसके लिए बड़े स्तर पर ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रेनिंग सेशंस शुरू करने वाले हैं, जिसमें गर्ल्स और छोटे बच्चों के भी सेल्फ डिफेंस सीखने को मिलेगा।
बचपन से ही शुरू कर दी थी मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग
21 साल के कृष्णा चौधरी ने बताया कि मैंने अपने मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग बचपन से ही शुरू कर दी थी, जब मैं 8वीं कक्षा में था। ट्रेनिंग के दौरान मैंने खूब मेहनत की, जिसके लिए परिवार का साथ हमेशा मिला। शुरुआत में मैंने इसे शौक के तौर पर सीखा मगर 2017 में अपने पैशन को प्रोफेशन में बदल लिया। इसके बाद केसी कम्पलीट फिटनेस नाम से एक जिम खोला, जिसकी ऑनलाइन क्लासेस भी चलती हैं। इसकी दुनिया भर में विभिन्न शाखाएं हैं, जिसके चलते लोगों ने भी उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय और सर्वश्रेष्ठ फिटनेस कोच की उपाधि दी है। बता दें कि कृष्णा का केसी कम्प्लीट फाइटर नाम से एक प्रसिद्ध यूट्यूब चैनल भी है, जहां वो लोगों को अपनी फिटनेस लाइफस्टाइल के बारे में अधिक जानकारी देते हैं।
मार्शल आर्ट्स में बनाया तीन बार वर्ल्ड रिकॉर्ड
कृष्णा ने मार्शल आर्ट्स क्षेत्र में तीन बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उनका पहला रिकॉर्ड 2017 में जबकि बाकी दो रिकॉर्ड 2020 में बने। इसके अलावा उन्होंने कई नेशनल और इंटरनेशनल गोल्ड मेडल्स भी जीते हैं। वहीं, कृष्णा केसी कम्पलीट फाइटर स्पोर्ट्स नुर्टिशनिस्ट से प्रमाणित हैं और दुनियाभर में हजारों लोगों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। कृष्णा अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बताते हैं कि वह दुनियाभर में इसी तरह लोगों को फिटनेस के लिए जागरूक करते रहना चाहते हैं। वहीं, उनके लिए हर जगह एक फिटनेस सेंटर भी खोलना चाहते हैं।