श्रीजड़खोर गोधाम में 10 हजार गौमाता पूजा का विश्व रिकॉर्ड

Last Updated:October 29, 2025, 18:05 IST
भरतपुर बृजभूमि के श्रीजड़खोर गोधाम में गोपाष्टमी महोत्सव ऐतिहासिक रूप से मनाया गया, जिसमें 10 हजार से अधिक गौमाताओं की पूजा-अर्चना कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया गया. आयोजन में देशभर से श्रद्धालु, संत और गोसेवक शामिल हुए. वैदिक मंत्रोच्चार, गौपरिक्रमा, रक्षासूत्र बंधन, कामधेनु दर्शन और सुरभि गोमाता परिक्रमा ने कार्यक्रम को विशेष बनाया. स्वामी श्री राजेंद्र दास जी महाराज ने गोमाता संरक्षण और देसी नस्लों के संवर्धन का आह्वान किया.
ख़बरें फटाफट
भरतपुर. इस बार गोपाष्टमी का पर्व ऐतिहासिक बन गया. डीग के प्रसिद्ध श्रीजड़खोर गोधाम में आयोजित भव्य गोपाष्टमी महोत्सव में 10 हजार से अधिक गौमाताओं की एक साथ पूजा-अर्चना कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया गया. पूरा परिसर “गोमाता की जय” के जयघोष से गूंज उठा. इस अद्भुत आयोजन ने न केवल धार्मिक आस्था को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, बल्कि गोरक्षा, गोसवर्धन और जनजागरण का सशक्त संदेश भी दिया है.
यह भव्य आयोजन स्वामी श्री राजेंद्र दास जी महाराज की प्रेरणा से और राजस्थान सरकार के गोपालन निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ. आयोजन में देशभर से हजारों श्रद्धालुओं, संतों, गोसेवकों और ग्रामीणों ने भाग लिया. सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ गोधाम में उमड़ पड़ी. सबसे पहले वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गोमाताओं का अभिषेक और पूजन किया. इसके बाद उपस्थित लोगों ने गौपरिक्रमा की और गोरक्षा संकल्प लेते हुए रक्षासूत्र बांधा.
विशेष आकर्षण रही कामधेनु दर्शन और सुरभि गोमाता परिक्रमाकार्यक्रम की विशेष आकर्षण रही कामधेनु दर्शन और सुरभि गोमाता परिक्रमा, जहां श्रद्धालुओं ने अद्भुत दृश्य का अनुभव किया. गोधाम परिसर में इस अवसर पर सजीव झांकियों, भजन-संकीर्तन और प्रवचनों का भी आयोजन किया. स्वामी राजेंद्र दास जी महाराज ने कहा कि गौमाता केवल आस्था नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति की आधारशिला हैं. इनके संरक्षण से ही धरती पर सुख-समृद्धि का वास होता है. उन्होंने युवाओं से गोसेवा और देसी नस्लों के संवर्धन की दिशा में आगे आने का आह्वान किया.
श्रीजड़खोर गोधाम में वर्तमान में हजारों निराश्रित और घायल गौमाताओं के लिए आश्रय, भोजन और चिकित्सालय की व्यवस्था की गई है. यहां आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ गौवंश की देखरेख के लिए समर्पित गोसेवक चौबीसों घंटे सेवा में जुटे रहते हैं. इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया. सभी ने एक स्वर में कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि यह पूरे प्रदेश में गोसंवर्धन आंदोलन का प्रेरणास्रोत बनेगा. गोपाष्टमी पर बना यह रिकॉर्ड आयोजन बृजभूमि की गौसेवा परंपरा का गौरवपूर्ण प्रतीक बन गया है.
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW…और पढ़ें
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW… और पढ़ें
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
October 29, 2025, 18:05 IST
homerajasthan
श्रीजड़खोर गोधाम में 10 हजार गौ माताओं की एक साथ पूजा का बना विश्व रिकॉर्ड



