Sports

World richest Cricketer: विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर नहीं तो, फिर कौन है सबसे अमीर क्रिकेटर…नेटवर्थ जानकर चौंधिया जाएंगी आंखें

Last Updated:November 12, 2025, 22:56 IST

World richest Cricketer: विराट कोहली,सचिन तेंदुलकर या महेंद्र सिंह धोनी नहीं तो कौन है दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर? इसके बारे में लोग जानने को उत्सुक हैं. इस क्रिकेटर की नेटवर्थ जानकर आप हैरान रह जाएंगे. इस क्रिकेटर ने न तो कभी भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल मैच खेला है और ना ही किसी बड़ी विज्ञापन कंपनी डील की है. फिर ये कैसे दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर बन गया, चलिए हम आपको बताते हैं. कोहली या सचिन नहीं तो, फिर कौन है दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटरविराट, धोनी और सचिन से ज्यादा संपत्ति है इस क्रिकेटर के पास.

नई दिल्ली. अगर आप से कोई पूछे कि दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है, तो आप सचिन तेंदुलकर , विराट कोहली या महेंद्र सिंह धोनी का नाम लेंगे. लेकिन क्या वास्तव में ऐसा है क्या. जी नहीं. आप गलत हैं.भारत में एक ऐसा क्रिकेटर है जिसकी नेटवर्थ 70,000 करोड़ रुपये हैं. और यकीन मानिए आपको शायद उसका नाम पता भी न हो. इस क्रिकेटर ने भारत के लिए कोई इंटरनेशनल मैच भी नहीं खेला है.फिर वह दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर बन बैठा है.

देश के जाने माने उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) के बेटे आर्यमन बिड़ला (Aryaman Birla) की अनुमानित कुल संपत्ति 70,000 करोड़ है. जो उन्हें दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर बनाती है. हालाकि उन्होंने राजस्थान रॉयल्स और रणजी ट्रॉफी में कुछ समय तक खेला है (उन्होंने नौ मैचों में 27.60 की औसत से 414 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है), उनकी संपत्ति का मुख्य स्रोत आदित्य बिड़ला समूह है, जिसका स्वामित्व उनके परिवार के पास है. आर्यमन अब समूह के उद्यमों में सक्रिय हैं.

विराट, धोनी और सचिन से ज्यादा संपत्ति है इस क्रिकेटर के पास.

सचिन की कुल संपत्ति करीब 1,300 करोड़ हैमास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की संपत्ति लगभग 1,300 करोड़ है. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन भारत के सबसे अमीर एथलीटों में से एक हैं. उनकी संपत्ति उनके क्रिकेट करियर, लंबे समय तक विज्ञापनों और समझदारी भरे निवेशों से आती है. संन्यास के बाद भी तेंदुलकर एक वैश्विक खेल आइकन बने हुए हैं और उनका वित्तीय प्रभाव काफी ज्यादा है. वहीं विराट कोहली की कुल संपत्ति 1,050 करोड़ आंकी गई है, जो उन्हें सबसे अमीर एक्टिव क्रिकेटर बनाती है. अपनी क्रिकेट आय के अलावा कोहली विज्ञापनों, अपने फैशन लेबल और निवेश से भी अच्छी-खासी कमाई करते हैं. उनकी वैश्विक ब्रांड वैल्यू उन्हें आर्थिक रूप से शीर्ष पर बनाए रखती है.

धोनी की नेटवर्थ लगभग 1,000 करोड़ हैटीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की कुल संपत्ति लगभग 1,000 करोड़ है. धोनी सबसे अमीर क्रिकेटर्स में से एक हैं.चेन्नई सुपर किंग्स के सुपरस्टार और भारत के इस दिग्गज की कमाई आईपीएल अनुबंधों, कई विज्ञापनों और व्यावसायिक वेंचर्स से आती है. अपने धैर्य और नेतृत्व के लिए जाने जाने वाले माही विज्ञापन की दुनिया में महाशक्ति बने हुए हैं. धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. माही ने रीयल एस्टेट में निवेश किया है जहां से उन्हें मोटी कमाई होती है.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 12, 2025, 22:56 IST

homecricket

कोहली या सचिन नहीं तो, फिर कौन है दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj