Roadmap will be made to issue new agricultural connections | agricultural connections: नए कृषि कनेक्शन जारी करने का बनेगा रोड़मेप
राज्य के तीनों डिस्कॉम्स बजट घोषणा के अनुसार अब नए कृषि कनेक्शन ( new agriculture connections ) जारी करने का रोड़मेप बना रहे हैं। नए विद्युत कनेक्शन्स ( power connections ) के लिए ट्रांसफार्मर सब स्टेशन स्ट्रक्चर तैयार करने, क्रोस आरमो व चैनल आदि आधारभूत संरचना विकसित करने की समयवद्ध कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वित करने में विभाग जुट गया है।
जयपुर
Published: April 11, 2022 04:18:45 pm
राज्य के तीनों डिस्कॉम्स बजट घोषणा के अनुसार अब नए कृषि कनेक्शन जारी करने का रोड़मेप बना रहे हैं। नए विद्युत कनेक्शन्स के लिए ट्रांसफार्मर सब स्टेशन स्ट्रक्चर तैयार करने, क्रोस आरमो व चैनल आदि आधारभूत संरचना विकसित करने की समयवद्ध कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वित करने में विभाग जुट गया है। सरकार नए विद्युत कनेक्शन जारी करने से पहले तीनों डिस्काम्स को आधारभूत संरचनात्मक ढांचें को मजबूत करने में लगी है, ताकि निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति बनी रह सके। आधारभूत संरचना का रोडमेप तैयार करते समय बरसात से पूर्व पूरे होने वाले कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। कार्यों व आवश्यक उपकरणों आदि की खरीद की पारदर्शी व्यवस्था के साथ ही गुणवत्ता को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाना होगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम एवं ऊर्जा डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि जुलाई के पहले दूसरे पखवाड़े से बरसात का दौर आरंभ हो जाता है, ऐसे में शुरुआती तीन साढ़े तीन माह में पूरे होने वाले कार्यों को प्राथमिकता देनी होगी। हमारी प्राथमिकता इस तरह से तय हो, जिससे बरसात के पहले वाले आधारभूत ढांचें को विकसित करने के कार्य पूरे हो सके। समयवद्ध कार्ययोजना के साथ ही आवश्यक प्रक्रियाओं की नियमानुसार पालना भी सुनिश्चित की जाए। बरसात के पहले आवश्यक संरचनात्मक ढांचा तैयार करने पर जोर दिया जा रहा है ताकि बरसात के दो तीन माहों में कार्य प्रभावित नहीं हो सके। अग्रवाल ने बताया कि कार्यों की गुणवत्ता के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। बैठक में जयपुर डिस्काम के वित्त अधिकारी गोपाल विजय, जोधपुर की कीर्ति कच्छावा और अजमेर के वित्त अधिकारी एम. के. गोयल के साथ ही जयपुर डिस्काम के एके सिंघल, डीएस एनर्जी आरके शर्मा व अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

agricultural connections: नए कृषि कनेक्शन जारी करने का बनेगा रोड़मेप
अगली खबर