Rajasthan
Jaipur City Market Neharu Bazar | जयपुर के इस बाजार ने बनाई राजस्थानी पहनावे के रूप में पहचान, इलेक्ट्रोनिक्स व इलेक्ट्रिक का बड़ा बाजार

जयपुरPublished: Oct 06, 2023 12:30:46 pm
Jaipur City Market: फिल्म कॉलोनी के नाम से प्रसिद्धि पाने वाले नेहरू बाजार ने आज राजस्थानी पहनावे, जयपुरी जूतियां, रजाई, बेडशीट्स के अलावा इलेक्ट्रोनिक्स व इलेक्ट्रिक मार्केट के रूप में अपनी पहचान बनाई है।
नेहरू बाजार ने बनाई राजस्थानी पहनावे के रूप में पहचान, इलेक्ट्रोनिक्स व इलेक्ट्रिक का बड़ा बाजार
जयपुर। फिल्म कॉलोनी के नाम से प्रसिद्धि पाने वाले नेहरू बाजार ने आज राजस्थानी पहनावे, जयपुरी जूतियां, रजाई, बेडशीट्स के अलावा इलेक्ट्रोनिक्स व इलेक्ट्रिक मार्केट के रूप में अपनी पहचान बनाई है। इस बाजार में देश—दुनिया से लोग खरीददारी करने आते है। बाजार में जयपुरी कुर्तियां, शर्ट, जयपुरी जूतियां, डिजाइनर हैंड वर्क बैग से लेकर जयपुरी डिजाइनर कपड़े, चूड़ियों की खरीदारी होती है।