UK watchdog fines TikTok millions for misuse of childrens data | बच्चों के Personal data के गैर-कानूनी इस्तेमाल पर ब्रिटेन में टिकटॉक पर 130 करोड़ का जुर्माना
जयपुरPublished: Apr 06, 2023 12:42:53 am
सख्ती : 13 साल से कम उम्र के 14 लाख बच्चों को खोलने दिया अकाउंट
बच्चों के निजी डाटा के गैर-कानूनी इस्तेमाल पर ब्रिटेन में टिकटॉक पर 130 करोड़ का जुर्माना
लंदन. बच्चों से जुड़े निजी डेटा के गैर-कानूनी इस्तेमाल समेत कई उल्लंघनों के लिए ब्रिटेन ने चीनी ऐप टिकटॉक पर 1.27 करोड़ पाउंड (करीब 130 करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाया है। ब्रिटिश निगरानी तंत्र सूचना आयुक्त कार्यालय के मुताबिक, टिकटॉक ने अपनी ही नीति के खिलाफ जाकर 2020 में 13 साल से कम उम्र के 14 लाख बच्चों को टिकटॉक पर अकाउंट खोलने दिया।
ब्रिटिश सरकार ने यह जुर्माना सभी सरकारी फोनों में टिकटॉक प्रतिबंधित करने के एक महीने बाद लगाया है। ब्रिटिश डेटा संरक्षण कानून के तहत 13 साल से कम उम्र के बच्चों के निजी डेटा का इस्तेमाल करने वाले संगठनों को बच्चों के माता-पिता या देखभाल करने वालों की सहमति लेना जरूरी है। ब्रिटिश सूचना आयुक्त जॉन एडवर्ड ने कहा, यह सुनिश्चित करने के लिए कानून हैं कि हमारे बच्चे डिजिटल दुनिया में उतने ही सुरक्षित हैं, जितने भौतिक दुनिया में। टिकटॉक ने इन कानूनों का पालन नहीं किया। टिकटॉक को इसके बारे में अच्छे से पता होना चाहिए था। जांच के मुताबिक, टिकटॉक के कुछ अधिकारियों ने 13 साल से कम उम्र के बच्चों के प्लेटफॉर्म पर होने का मुद्दा आंतरिक स्तर पर उठाया था। इसके बावजूद इन बच्चों को प्लेटफॉर्म से नहीं हटाया गया।