World’s top 10 strongest currency list comes out | दुनिया की 10 सबसे मज़बूत करेंसी की लिस्ट हुई जारी, जानिए रुपये का हाल
नई दिल्लीPublished: Jan 17, 2024 04:12:22 pm
World’s 10 Strongest Currencies: दुनिया की सबसे मज़बूत करेंसी की लिस्ट जारी हो गई है। आइए नज़र डालते हैं किस देश की करेंसी सबसे मज़बूत है।
10 strongest currencies of world
करेंसी (Currency) यानी कि मुद्रा। दुनिया में अलग-अलग देशों में अलग-अलग करेंसी चलती है। हर करेंसी की वैल्यू भी अलग-अलग होती है। कुछ करेंसी ऐसी होती हैं जिनकी वैल्यू काफी अच्छी और मज़बूत होती है, तो कुछ करेंसी की वैल्यू कम होती है और उन्हें मज़बूत नहीं माना जाता। करेंसी की मज़बूती कई कारकों पर निर्भर करती है। इनमें आर्थिक विकास, राजनीतिक स्थिरता, ग्लोबल डिमांड, प्राकृतिक स्त्रोत जैसे कारक शामिल हैं। इन कारकों के आधार पर ही किसी भी करेंसी की मज़बूती तय होती है। हाल ही में दुनिया की 10 सबसे मज़बूत करेंसी की लिस्ट जारी की गई है। यह लिस्ट फोर्ब्स (Forbes) ने जारी की है।