वाह…जादू से कम नहीं! पानी डालते ही चहचहाने लगती है ये अनोखी चिड़िया, बच्चों को आ रही खूब पसंद

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 22, 2025, 20:19 IST
बीकानेर में एक जादुई मिट्टी का खिलौना है, जो पूरी तरह से एक मिट्टी की चिड़िया है. लेकिन यह खिलोना चिड़िया की आवाज पानी से निकालता है. सुनने में भले अजीब लगेगा कि इस मिट्टी के खिलौने में पानी डालने पर ही चिड़िया की…और पढ़ेंX
बीकानेर के बाजार में इस मिट्टी की चिड़िया
हाइलाइट्स
मिट्टी की चिड़िया पानी डालने पर चिड़िया की आवाज निकालती है.मिट्टी की चिड़िया बनाने में एक से दो दिन का समय लगता है.बीकानेर के बाजार में मिट्टी की चिड़िया की काफी डिमांड है.
बीकानेर:- इन दिनों बाजार में बच्चों के खेलने के कई इलेक्ट्रॉनिक और अन्य तरीके के खिलोने मिल रहे हैं. ऐसे में अब लोग राजस्थान की देशी मिट्टी से नए-नए तरह के खिलौने बना रहे हैं. इनमें भी लोग ऐसे खिलौने तैयार कर रहे हैं, जिससे बच्चे जल्दी आकर्षित हो और उन खिलोने को लेने की जिद्द करें. ऐसा ही एक जादुई मिट्टी का खिलौना है, जो पूरी तरह से एक मिट्टी की चिड़िया है. लेकिन यह खिलोना चिड़िया की आवाज पानी से निकालता है. सुनने में भले अजीब लगेगा कि इस मिट्टी के खिलौने में पानी डालने पर ही चिड़िया की आवाज निकलती है. इन दिनों बीकानेर के बाजार में इस मिट्टी की चिड़िया की काफी डिमांड है. बच्चे इस पानी के खिलौने को अब काफी पसंद कर रहे हैं.
हाथ से डिजाइन कर आग में पकता है खिलौनादुकानदार दुर्गाराम ने लोकल 18 को बताया कि वे पोकरण से आए हैं. यह मिट्टी की चिड़िया है. इस मिट्टी की चिड़िया को बनाने में एक से दो दिन का समय लगता है. इसे हाथ से पूरा डिजाइन किया जाता है. इसे फिर आग में पकाया जाता है. फिर एक दिन में पकाने के बाद इसमें पानी डाला जाता है. इसके बाद इसमें फूंक मारी जाती है. फिर इसमे से चिड़िया की आवाज आती है. यह चिड़िया एक इंच की होती है. यह बाजार में 100 रुपए की बेची जाती है. इस चिड़िया को एक दिन में 15 से 20 दिन तैयर होते हैं.
ये भी पढ़ें;- भीषण आग से दहला जोधपुर, नजारा देख चारों ओर मचा हड़कंप, प्रशासन की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
पानी डालने पर चिड़िया की आवाजवे बताते है कि इस मिट्टी की चिड़िया में थोड़ा पानी भरा जाता है. इसके बाद इसमें से चिड़िया की आवाज आती है. हालांकि बिना पानी भी इसकी आवाज निकलती है. लेकिन यह चिड़िया की आवाज नहीं होती है. ऐसे में इस मिट्टी की चिड़िया को इस तरह से बनाया गया है कि इसमें पानी डालने पर ही इसकी आवाज निकल सकती है. वे local 18 को बताते हैं कि वे मिट्टी की चिड़िया के अलावा कप, गणेशजी, गाय, लैम्प, बोतल, गमले सहित कई तरह की चीजें लेकर आए हैं और यहां पर बेच रहे हैं.
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
February 22, 2025, 20:19 IST
homerajasthan
वाह…जादू से कम नहीं! पानी डालते ही चहचहाने लगती है ये अनोखी चिड़िया