वाह मजा आएगा…मेले में BSF हॉर्स शो और कैमल पोलो ने मचाई धूम, दर्शक हुए हैरान – हिंदी

वाह मजा आएगा…मेले में BSF हॉर्स शो और कैमल पोलो ने मचाई धूम, दर्शक हुए हैरान
Pushkar Mela 2025: विश्व प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला अपने अंतिम चरण में परंपरा, रोमांच और संस्कृति के अद्भुत संगम का साक्षी बना. मेले के समापन दिवस पर बुधवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों की हॉर्स प्रतियोगिता और राजस्थान पुलिस की कैमल पोलो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसने देशी-विदेशी पर्यटकों का दिल जीत लिया. कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक अंदाज़ में हुई. BSF के घुड़सवार जवानों ने अपने सधे हुए अनुशासन, नियंत्रण और प्रशिक्षण का शानदार प्रदर्शन किया. घोड़ों की फुर्ती, संतुलन और सटीक मूवमेंट ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. हॉर्स प्रतियोगिता के दौरान जवानों ने विभिन्न सैन्य करतबों का भी प्रदर्शन किया, जो उनकी कड़ी मेहनत और शारीरिक क्षमता का प्रमाण थे. मैदान में गूंजती तालियों और जयघोषों ने माहौल को देशभक्ति से भर दिया.
homevideos
वाह मजा आएगा…मेले में BSF हॉर्स शो और कैमल पोलो ने मचाई धूम, दर्शक हुए हैरान




