7 students arrested by jammu kashmir police for celebrating india defeat in world cup final against australia | सात कश्मीरी छात्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार से जुड़ा है मामला

नई दिल्लीPublished: Nov 27, 2023 09:24:55 pm
जम्मू कश्मीर पुलिस ने सात छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। इन गिरफ्तार छात्रों पर आरोप है कि इन्होंने 19 नवंबर को क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत को मिली करारी हार के बाद जश्न मनाया।
क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार के बाद जश्न मनाने और गैर कश्मीरी छात्रों के साथ विवाद करने के आरोप में जम्मू-कश्मीर के शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी के सात कश्मीरी छात्रों को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि क्रिकेट कप फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया था। अब एसकेयूएएसटी के पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन विभाग के सात छात्रों को एक गैर-स्थानीय छात्र द्वारा औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के बाद प्रदेश के गांदरबल जिले में गिरफ्तार किया गया।