WPL 2025 Auction: आईपीएल ऑक्शन के बाद अब होगी महिला क्रिकेटरों पर पैसों की बारिश, जानें कितना है डब्ल्यूपीएल टीमों का पर्स
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 के बाद अब महिला क्रिकेटरों के ऑक्शन की बारी है. महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीए) प्लेयर्स ऑक्शन 15 दिसंबर को है. इस मिनी ऑक्शन में इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट से लेकर भारतीय टीम की नियमित सदस्य स्नेह राणा, पूनम यादव जैसी खिलाड़ी शामिल हैं. आईपीएल में ऋषभ पंत पर 27 करोड़ की बोली लगी. अब देखना है कि महिला खिलाड़ियों में किस पर सबसे अधिक पैसों की बारिश होती है. एक बात यह भी तय है कि डब्ल्यूपीए ऑक्शन में आईपीएल नीलामी जैसा धूम-धड़ाका नहीं होने वाला है.
आईपीएल जहां दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिकेट लीग है, वहीं डब्ल्यूपीएल ने अपने सफर की शुरुआत ही की है. वुमंस प्रीमियर लीग की टीमों के पास उतन भी पर्स नहीं है, जितना आईपीएल के एक खिलाड़ी पर दांव लगता है. इस बार इन टीमों के पर्स में 1.5 करोड़ रुपए का इजाफा किया गया है. इसके बावजूद एक टीम का कुल पर्स 15 करोड़ ही रहना है. ज्यादातर टीमों ने ऑक्शन से पहले अपने स्टार प्लेयर्स को रीटेन रखा है. इस कारण उनके कुल पर्स का बड़ा हिस्सा रीटेंशन में ही खर्च हो गया है.
IPL 2025 का सबसे बड़ा कमाल! धोनी की सालभर की सैलरी और ऋषभ पंत की 2 मैच की कमाई एक बराबर…
रीटेंशन की रकम घटाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का पर्स सबसे छोटा हो गया है. वह 15 दिसंबर को होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में 2.5 करोड़ के पर्स के साथ पहुंचेगी. स्मृति मंधाना की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के पास 3.25 करोड़ का पर्स बाकी है. गुजरात टाइटंस सबसे बड़े पर्स के साथ ऑक्शन में उतरेगी. उसके पर्स में 4.4 करोड़ रुपए बाकी है.
क्रिकेटप्रेमियों ने हाल ही में आईपीएल 2025 ऑक्शन देखा है. 24 और 25 नवंबर को हुई खिलाड़ियों की इस नीलामी में 639.15 करोड़ रुपए की बोली लगी थी. यह नीलामी 182 खिलाड़ियों पर लगी थी, जिसमें 62 विदेशी हैं. ऋषभ पंत 27 करोड़ी बोली के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. ऋेयस अय्यर पर 26.75 करोड़ रुपए की बोली लगी थी.
Tags: Delhi Capitals, Gujarat Giants, Royal Challengers Bangalore, Womens Cricket
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 11:53 IST