WPL 2025: आरसीबी जीती, मुंबई इंडियंस हारी और दिल्ली कैपिटल्स पहुंच गई फाइनल में, डब्ल्यूपीएल में जोरदार ड्रामा

Last Updated:March 11, 2025, 23:13 IST
WPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस को हराकर जोरदार झटका दिया. मुंबई इंडियंस अगर यह मैच जीत लेती तो वह सीधे फाइनल में जगह बना लेती. अब उसे फाइनल के लिए एलिमिनेटर मुकाबले में उतरना…और पढ़ें
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस को 11 रन से हराया.
हाइलाइट्स
WPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने मुंबई इंडियंस को 11 रन से हराया.इस जीत के बावजूद फाइनल की रेस से बाहर हो गई है आरसीबी की टीम.दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर रहकर फाइनल में पहुंच गई है.
नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने वुमंस प्रीमियर लीग (WPL 2025) मे भले ही अच्छी शुरुआत ना की हो लेकिन उसने टूर्नामेंट का अंत जीत से किया है. स्मृति मंधाना की कप्तानी में खेलने वाली आरसीबी ने डब्ल्यूपीएल के अपने आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस को 11 रन से शिकस्त दी. मुंबई इंडियंस के लिए राहत की बात यह है कि वह इस हार के बावजूद खिताबी रेस में शामिल है. दूसरी ओर, गत चैंपियन आरसीबी जीत के बावजूद टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू वुमन और मुंबई इंडियंस वुमन के बीच महिला प्रीमियर लीग में मंगलवार को मुकाबला हुआ. बेंगलुरू की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 199 रन बनाए. उसकी ओर से कप्तान स्मृति मंधाना ने सबसे अधिक 53 रन बनाए. उन्होंने 37 गेंद की अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए. एलिस पैरी ने 38 गेंद में 49 रन की नाबाद पारी खेली. ऋचा घोष ने 22 गेंद में 36 रन बनाए तो जॉर्जिया वेयरहैम 10 गेंद में 31 रन बनाकर नाबाद रहीं. ओपनर सबनेनी मेघना के बल्ले से 13 गेंद में 26 रन निकले. स्पष्ट है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की हर बैटर ने रन बनाए. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की हैली मैथ्यूज और अमेलिया केर को छोड़ दें तो कोई और गेंदबाज विकेट नहीं ले सकीं. मैथ्यूज ने दो और अमेलिया केर ने एक विकेट लिया. आरसीबी ने अंतिम पांच ओवर में 70 रन जोड़े.
नताली सिवर को नहीं मिला साथ मुंबई इंडियंस वुमन के लिए नताली सिवर ब्रंट ने 69 रन की बेहतरीन पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर से ज्यादा सहयोग नहीं मिला. आखिरी ओवरों में सजीवन संजना (23), कप्तान हरमनप्रीत कौर (20), हैली मैथ्यूज (19) और अमनजोत कौर (17) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन अपनी पारी को लंबी नहीं कर पाईं. इसका सीधा नुकसान मुंबई इंडियंस को हुआ जो 20 ओवर में 9 विकेट पर 188 के स्कोर पर ठहर गई.
अब एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी मुंबई की टीम मुंबई इंडियंस अगर यह मैच जीत लेती तो वह सीधे फाइनल में जगह बना लेती. हारने के कारण वह पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर रह गई. इसका सीधा फायदा दिल्ली कैपिटल्स वुमन को मिला. दिल्ली की टीम ने पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर रहते हुए फाइनल में जगह बना ली. दूसरी फाइनलिस्ट टीम का फैसला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स वुमन के बीच होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में होगा. यह मुकाबला 13 मार्च होगा. एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम 15 मार्च को फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स वुमन से भिड़ेगी.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 11, 2025, 23:13 IST
homecricket
आरसीबी जीती, मुंबई इंडियंस हारी और दिल्ली पहुंच गई फाइनल में, WPL में ड्रामा